Navaratri Song 2025: पवन सिंह के टॉप 5 नवरात्रि सॉन्ग, भक्तिमय हो उठेगा पूरा घर
Navaratri Song 2025: हम आपको यहां पवन सिंह के टॉप 5 नवरात्रि गानों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अपने घर में बजाकर पूरे घर के माहौल को भक्तिमय बना सकते हैं।;
Navaratri Song 2025: चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च यानि कि कल से शुरू हो रही है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में, मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है, हर कोई 9 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति भाव में विलीन रहता है, जगह-जगह मंदिरों में मां दुर्गा के गाने बजते हैं, भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है, लोग अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें भोग लगाते हैं। वहीं आज हम आपको यहां पवन सिंह के टॉप 5 नवरात्रि गानों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अपने घर में बजाकर पूरे घर के माहौल को भक्तिमय बना सकते हैं।
पवन सिंह टॉप 5 नवरात्रि सॉन्ग
पवन सिंह के गाने भोजपुरी दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाल मचाते हैं, जी हां! पवन सिंह हर तरह के गाने बनाते हैं, वे पार्टी सॉन्ग से लेकर रोमांटिक, किसी तीज त्यौहार के साथ ही भक्तिमय और भी हर तरह के गाने जारी करते रहते हैं। पवन सिंह के सभी गानों पर मिलियंस में व्यूज आते हैं, वहीं अब नवरात्रि शुरू हो रही है तो उनके नवरात्रि गाने यूट्यूब पर खूब ट्रेंड करने वाले हैं। यहां देखें पवन सिंह के टॉप 5 गाने -
अडहुल के फूल
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन गायक है, उनके नवरात्रि सॉन्ग की बात करें तो अडहुल के फूल गाना नंबर वन की लिस्ट में आता है, जी हां! ये गाना पिछले साल ही रिलीज हुआ था, लेकिन इस गाने को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि अडहुल के फूल गाने को 157 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
मां दुर्गा पर आधारित पवन सिंह का गाना हाथ ज़ोर माँगी ना मँगनवा ए माई बेहद शानदार है। पवन सिंह के साथ इस गाने को खुश्बू जैन ने गाया है। बता दें कि एक साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
माई के आरती उतारे
पवन सिंह का माई के आरती उतारे गाना भी भक्ति में डूब जाने के बाद बेहतरीन है। बता दें कि पवन सिंह का ये गाना करीब 5 महीने पहले ही रिलीज हुआ था, लेकिन जिस तरह का प्यार इसे दर्शकों से मिला है, वो बहुत ही शानदार है। पवन सिंह के इस गाने को 5.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
पवन सिंह का Lami Lami Kesh गाना भी बहुत ही प्यार है। इस गाने को बहुत ही बेहतरीन तरह से फिल्माया गया है, वहीं पवन सिंह की आवाज में तो मानों जादू है, उनका ये गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। पवन सिंह के इस गाने पर 10 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
गंगा जी नहईबो ए मईया
पवन सिंह के नवरात्रि गीत की चर्चा हो रही हो तो गंगा जी नहईबो ए मईया गाने की चर्चा जरूर होती है। ये गाना करीब तीन साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी नवरात्रि में ये गाना उनका खूब बजता है। बता दें कि इस गाने को अब तक 54 मिलियन लोगों द्वारा सुना जा चुका है।