जारी हुआ 'बेवॉच' का नया पोस्टर, प्रियंका चोपड़ा के हॉट लुक के बन रहे लोग फैन
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आजकल हॉलीवुड में जमकर धूम मचा रही हैं। जब से उन्होंने क्वांटिको ज्वाइन किया है, तब से वह लगातार सुर्ख़ियों में छाई ही रहती हैं। लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। यह पोस्टर उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में प्रियंका ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है।
'बेवाच' में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म का में पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया जा चुका है। यह फिल्म 2017 में 19 मई को रिलीज होगी।
आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म का पोस्टर
�