प्रियंका और उनकी ड्रेस पर रहीं सबकी नजर, ऑस्कर के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Update: 2017-02-27 04:46 GMT

लॉस एंजलिस: 89वें ऑस्कर समारोह की शुरूआत लॉस एंजलिस में हुई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर में रेड कार्पेट पर नजर आईँ। उनका अंदाज कुछ इस तरह का था । ऑस्‍कर अवॉर्ड के लिए प्रियंका ने डिजाइनर सिल्‍वर राल्‍फ और रुसो की ड्रेस पहनी। इस ड्रेस के साथ कानों में इयररिंग और हैंडकफ पहने भी दिखाई दीं।

आगे देखिए फोटोज...

प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्‍कर के रेड कारपेट पर दूसरी बार भी ऐसी धमाकेदार एंट्री ली । प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन नजर आएंगे। इस फिल्म में वे नेगेटिव रोल में हैं और यह फिल्म मई में रिलीज होगी।

आगे देखिए फोटोज...

दो दिन पहले इंग्लिश रॉक बैंड ‘द रॉलिंग स्टोन्स’ के अगुआ मिक जैगर के साथ ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि वो ऑस्कर का हिस्सा बनने वाली हैं।

आगे देखिए फोटोज...

आगे देखिए फोटोज...

आगे देखिए फोटोज...

Tags:    

Similar News