Raju Srivastav Health Report: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने के बाद अब कैसी है हालत

Raju Srivastav Health Report: अगर आप भी मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल राजू को दिल का दौरा पड़ा है।;

Update:2022-08-10 16:05 IST

Raju Srivastav Health Report (Image Credit-Social Media)

Click the Play button to listen to article

Raju Srivastav Health Report: अगर आप भी मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल राजू को दिल का दौरा पड़ा है। खबर है कि उनकी हालत काफी गंभीर होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

खबर है कि मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। जिसकी पुष्टि उनके भाई और पीआरओ ने की है। .

राजू होटल के जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी और उसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो होटल के जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें चेस्ट में काफी पैन हुआ और उनकी हालत काफी बिगड़ते देख उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। वहीँ राजू के पीआरओ का कहना है कि वो कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आये थे और पिछले कुछ दिनों से वहीँ रुके हुए थे। वो सुबह जिम करने जब गए तब वो बिलकुल ठीक महसूस कर रहे थे लेकिन जिम के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल उनकी हालत में पहले से सुधार है।

राजू श्रीवास्तव के लिए उनके सभी फैंस काफी चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीँ राजू के पीआरओ ने भी सभी से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने को कहा है। राजू उत्तर प्रदेश के कानपूर के रहने वाले हैं और साथ ही वो उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं।  

Tags:    

Similar News