Ranveer Allahbadia Case में अब Rakhi Sawant भी निशाने पर, भेजा गया समन

Ranveer Allahbadia Case Update:;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-21 16:24 IST

Rakhi Sawant Latest News

Ranveer Allahbadia Case Update: रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंटे पर किए गए भद्दे कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, जी हां! रणवीर अल्लाहबादिया बेहद ही बुरी तरह देश की जनता के घेरे में आ चुके हैं, सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, बल्कि समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है, वहीं अब इस केस में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम भी फंसता नजर आ रहा है, जी हां! दरअसल राखी सावंत को भी समन भेजा गया है।

राखी सावंत की बढ़ीं मुश्किलें (Rakhi Sawant Latest News)

रणवीर अल्लाहबादिया कमेंट केस में अब राखी सावंत की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रहीं हैं, जी हां! क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। यानी कि अब राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचना होगा। अब यकीनन आप यही सोच रहें होंगे कि राखी सावंत को क्यों समन भेजा गया है, जबकि वे उस एपिसोड में भी नजर नहीं आईं थीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।



दरअसल ड्रामा क्वीन राखी सावंत भले ही उस एपिसोड में नजर नहीं आईं थीं, लेकिन वे इंडिया गॉट लेटेंटे के एक शो का हिस्सा जरूर बनीं थीं, जिसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं, हालांकि अब उस वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है, क्योंकि समय रैना ने इस कंट्रोवर्सी के बाद इंडिया गॉट लेटेंटे के सभी वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं। इसी मामले में पूछताछ के लिए राखी सावंत को समन भेजा गया है। वहीं बताते चलें कि इस कंट्रोवर्सी के बाद राखी सावंत ने रणवीर अल्लाहबादिया को सपोर्ट भी किया था, जी हां! उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के लिए कहा था कि उनसे गलती हो गई है, माफ कर दो। राखी ने लिखा था, "एक इंसान ने गलती कर दी, लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? मैं मानती हूं कि रणवीर ने जो भी कहा वह गलत था, लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है।" राखी सावंत इस समय डोडी खान संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, कभी वह दुबई तो कभी पाकिस्तान में हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वे बयान दर्ज कराने के लिए इंडिया आती हैं या नहीं।

Full View
Tags:    

Similar News