Ram Charan Daughter: सामने आई राम चरण की बेटी की पहली झलक, अभिनेता ने खुद शेयर की तस्वीर
Ram Charan Daughter First Look: राम चरण और उपासना ने अपनी नन्ही लाडली का नाम तो अनाउंस कर दिया था, लेकिन अब तक उसका चेहरा नहीं दिखाया था, लेकिन अब पहली बार कलिन कारा कोनिडेला की झलक सामने आई है। आइए आपको भी दिखाते हैं।;
Ram Charan Daughter First Look: साउथ इंडस्ट्री के बेहद ही प्यारे कपल राम चरण और उपासना इसी साल जून महीने में एक बेबी गर्ल के माता पिता बनें हैं। उपासना ने 20 जून को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने कलिन कारा कोनिडेला रखा है। राम चरण और उपासना ने अपनी नन्ही लाडली का नाम तो अनाउंस कर दिया था, लेकिन अब तक उसका चेहरा नहीं दिखाया था, लेकिन अब पहली बार कलिन कारा कोनिडेला की झलक सामने आई है। आइए आपको भी दिखाते हैं।
राम चरण ने खुद दिखाई अपनी नन्ही प्रिंसेज की झलक
राम चरण और उपासना अपनी बेटी कलिन कारा कोनिडेला की अबतक तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं, हालांकि सभी तस्वीरों में वे इमोजी के जरिए अपनी लाडली का चेहरा छिपा देते थे। ऐसे में फैंस से लेकर हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा था कि कब यह कपल अपनी बेटी का चेहरा रिवील करेगा। हालांकि अब जाकर यह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि राम चरण ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी बेटी का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
राम चरण ने बेटी का चेहरा छुपाने की कोशिश की, पर कर बैठे बड़ी गलती
राम चरण ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उस फोटो में भी उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की है, हालांकि उनसे एक बड़ी गलती हो गई है और जिसका दुनिया को इंतजार था, वह पल आ गया। जी हां! दरअसल हुआ यूं कि राम चरण ने अपनी एक फैमिली पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी भी नजर आ रही है, लेकिन राम चरण ने अपनी बेटी के चेहरे को इमोजी से छिपा दिया, लेकिन गलती ये हुई कि ये फोटो पूल के किनारे ली गई है, ऐसे में पानी में रिफ्लेक्शन की वजह से उनकी बेटी का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
राम चरण द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर वायरल हो चुकी है और फैंस खूब प्यार जता रहें हैं। बेबी कलिन कारा कोनिडेला का चेहरा देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। राम चरण के इस पोस्ट ने उनके करोड़ों फैंस का दिन बना दिया है। पूरे इंटरनेट पर ये तस्वीर छा गई है और फैंस द्वारा धड़ल्ले से शेयर की जा रही है।
वरुण और लावण्या की शादी में शामिल होने इटली पहुंचें हैं राम चरण
बताते चलें की ये तस्वीर इटली की है। दरअसल राम चरण अपने परिवार की साथ इस वक्त इटली में हैं, वहां पर राम चरण और उनका परिवार वेकेशन मनाने नहीं, बल्कि वरुण और लावण्या की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचा हुआ है। हालांकि शादी से पहले राम चरण अपने परिवार संग इटली की खूबसूरत जगहों को एंजॉय कर रहें हैं।