Game Changer Review: राजनीतिक थ्रिलर पर आधारित राम चरण की फिल्म गेम चेंजर कैसी है जाने
Game Changer Movie Review: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली हैं, चलिए जानते हैं फिल्म का फर्स्ट रिव्यू;
Game Changer Review: राम चरण साउथ के सबसे फेमस एक्टर में से एक हैं। इनकी फिल्म RRR की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब राम चरण 5 सालों बाद अपनी शोलो फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म हैं, फिल्म का नाम गेम चेंजर हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब फिल्म जाकर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है फिल्म (Game Changer Movie) के रिलीज होने से पहले ही आप फिल्म का फर्स्ट रिव्यू जान ले।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर फर्स्ट रिव्यू (Ram Charan Movie Game Changer First Review In Hindi)-
राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर में उनके अपोजिट कियारा आडवानी नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म में राम चरण को डबल अवतार में देखा जाएगा, बाप और बेटे दोनों की भूमिका में राम चरण नजर आने वाले हैं। राजनीतिक थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर की रनटाइम 2 घंटे और 44 मिनट की है। ये फिल्म 2000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी। जिसमें बड़े पैमाने पर बेल्ट औ सिंगल स्क्रीन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
फिल्म के गाने कहीं ना कहीं उतने अच्छे नहीं हैं, जिसकी वजह से फिल्म की चर्चा उतनी अधिक देखने को नहीं मिली है। फिल्म (Game Changer Movie) की कहानी भले ही दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़े, शंकर द्वारा निर्देशित किया गया है और इस फिल्म को प्रोड्यूस दिल राजू ने किया है। फिल्म में राम चरण डबल किरदार में नजर आ रहे हैं एक किरदार जोकि एक ऐसे लीडर का है जोकि जमीन से जुड़ा हुआ है और अपनी जनता की भलाई के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है। इसके अलावा राम चरण (Ram Charan) का एक दूसरा किरदार है, जिसमें वो आईपीएस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसमें वो पॉलिटिकल पार्टी के खिलाफ ईमानदारी से अपना फर्ज निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आएगा ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।
इसके अलावा फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर फर्स्ट रिव्यू फिल्म के पुष्पा के निर्देशक सुकुमार ने दिया है उन्होंने कहा है कि- राम चरण मेरे भाई हैं और मैं उन्हें किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूँ। मैं आपको एक राज बताता हूँ। मैंने चिरंजीवी सर के साथ यह फिल्म देखी गेम चेंजर, इसलिए मैं पहली समीक्षा देना चाहता हूँ। पहला भाग कमाल का है। इंटरवल ब्लॉकबस्टर.. मेरा विश्वास करो, दूसरा भाग फ्लैशबैक एपिसोड ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, अद्भुत मैंने इसका उतना ही आनंद लिया जितना शंकर की जेंटलमैन और इंडियन का।"