Saif Ali Khan पर हुए हमले पर परिवार व पुलिस का आया बयान क्या Lawrence Bishnoi गैंग का है कोई कनेक्शन
Saif Ali Khan Stabbed News: सैफ अली खान पर चाकूओं से हुए हमले के बाद उनके टीम की तरफ से आया ऑफिशियल स्टेटमेंट, पढ़े पूरी खबर;
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान के ऊपर उनके मुंबई बांद्रा स्थित घर पर जब वो सो रहे थे। जिसके बाद Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं ये घटना सुबह 3 बजे के करीब घटी है। जिसकी वजह से इस पूरे मामले की जाँच अब जाकर पुलिस द्वारा की जा रही है। Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन सब मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ है। क्योंकि सलमान खान को जिस ब्लैक बग केस की वजह से लगातार धमकियाँ मिल रही थी। वो हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। उस केस में Saif Ali Khan का भी नाम जुड़ा था। लेकिन अब जाकर Saif Ali Khan के परिवार और पुलिस का ऑफिशियल बयान आया है कि उस समय क्या हुआ था जब सैफ अली खान के ऊपर हमला हुआ है, तो वहीं करीना कपूर कहाँ पर मौजूद थी।
सैफ अली खान के परिवार और पुलिस की तरफ से आया ऑफिशियल स्टेटमेंट (Saif Ali Khan Family And Police Official Statement After Attacked News)-
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की टीम ने सैफ अली खान के चोटों के बारे में एक बयान जारी किया है क्योंकि चोर के साथ हाथापाई में एक्टर को कई चोटें आई हैं। गुरूवार सुबह सैफ और करीना के मुंबई स्थित घर पर डकैती की कोशिश की गई और सैफ अली खान को चाकू के कई वार किए गए। करीना कपूर की टीम ने पुष्टि की है कि अभिनेता की अभी सर्जरी चल रही है।
टीम द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार- कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर में चोरी की कोशिश की गई है। सैफ(Saif Ali Khan) के हाथ में चोट ली है, जिसके लिए वह अस्पताल में हैं और उनका ऑपरेशन चल रहा है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।
तो वहीं पुलिस ने बताया कि जब यह घटना घटी तो परिवार के सभी सदस्य घर में थे। जिनमें सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके दो बेटे शामिल थे। ऑपरेशन के बाद Saif Ali Khan सुरक्षित और स्थिर हैं। चोर के साथ हाथापाई में शामिल होने के बाद उन्हें छह चोटें आईं थीं और वे उसे शांत करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही हैं कि चोर कहाँ से आया है और इन सबमें उसकी किसने मद्द की है। तो वहीं इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ है या नहीं इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। इसलिए इसपर किसी प्रकार की टिप्पणी देना गलत होगा।