रानी के हीरो की हालत नाजुक, मदद के लिए सामने आए सलमान, एक्ट्रेस ने की तारीफ़

मेंहदी फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ काम करने वाले एक्टर फराज खान इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे फराज खान के पास अपने इलाज का खर्च उठाने के पैसे नही हैं। उनकी कंडीशन क्रिटिकल बताई जा रही हैं।;

Update:2020-10-15 11:40 IST
फ़राज़ खान की हालत गंभीर, मदद के लिए सामने आए सलमान खान

मेंहदी फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ काम करने वाले एक्टर फराज खान इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे फराज खान के पास अपने इलाज का खर्च उठाने के पैसे नही हैं। उनकी कंडीशन क्रिटिकल बताई जा रही हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में जहा सब ने उनका साथ छोड़ दिया वही सलामन खान इस मुसीबत के वक़्त एक्टर के लिए एक मसीहा के रूम में सामने आए हैं। उन्होंने फराज के मेडिकल्स बिल्स दिए हैं। एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ये जानकारी दी है।

कश्मीरा ने किया यह ट्वीट

कश्मीरा शाह ने लिखा- आप सच में महान इंसान हो सलमान खान। फराज खान की देखभाल करने और उसके मेडिकल बिल्स के लिए थैंक्यू। एक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडीशन में हैं। और सलमान खान उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं जैसे कि वो बाकी और लोगों की मदद करते हैं। मैं हूं और हमेशा उनकी सच्ची प्रशंसक रहूंगी। अगर लोगों को ये पोस्ट पसंद नहीं आती तो मुझे इसकी परवाह नहीं। तुम्हारे पास मुझे अनफॉलो करने का ऑप्शन है। ऐसा मैं फील करती हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री मैं जितने भी लोगों से मिली हूं, उसमें मुझे लगता है कि वो सबसे सच्चे इंसान हैं।

Full View

पूजा भट्ट ने की अपील

पूजा भट्ट ने लिखा था, "प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और कॉन्ट्रिब्यूट कीजिए। मैं भी कर रही हूं। बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो।" आपको बता दें, कि फराज से जुड़ी जानकारियां उनके फंडरेजर में साझा की गई हैं। ये फंड रेजर फराज के परिवार द्वारा ही शुरू किया गया है। जिसके लिखा है- "फराज तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहा है। हाल ही में जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो डॉक्टर ने उसे भर्ती हो जाने के लिए कहा।"

सलमान की फिल्म

वही सलमान की बात करें तो, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे द मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा वह शो बिग बॉस में नज़र आ रहे हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News