Radhe Review: सलमान ने फैंस को किया खूब एंटरटेन, लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर फिल्म

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई आखिरकार आज 13 मई को रिलीज़ हो ही गई।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-05-13 16:16 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your most wanted brother) आखिरकार आज 13 मई को रिलीज़ (Release) हो ही गई। अपने फैंस को ईद (Eid) के मौके पर बेहतरीन तोहफा दिया है सलमान खान ने । इस फिल्म को लेकर फैंस पिछले एक साल से इन्तजार कर रहे थे। इस साल भी फिल्म रिलीज को लेकर कई मुश्किलें आई उसके बावजूद फिल्म राधे रिलीज़ हो गई ।

आपको बता दें, फिल्म देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया (Social media) पर अपने रिव्यू देते नजर आ रहे हैं । कई लोगों ने तो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म (Blockbuster Film) बता दिया है । तो कई इस फिल्म को देख कर काफी खुश नजर आए ।

बता दें, इस फिल्म में सलमान हीरो के तौर पर नगर आए साथ ही साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्माण भी किया है । फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी की जोड़ी ने सभी का दिल जीता । रणदीप हुड्डा इस फिल्म में खलनायक के रोल में दिखे लेकिन उनका अपना एक अलग ही अंदाज दिखा ।

सलमान खान -दिशा पटानी (फोटो : सोशल मीडिया )

ऐसी है स्टोरी

इस फिल्म में सलमान एक बार फिर पुलिस के रोल में नजर आए, लेकिन फिल्म दबंग जैसे इस फिल्म में यूनिफॉर्म नहीं दिखी । इस फिल्म को वो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राधे के रोल में दिखे । राधे मुंबई में ड्रग मफियानों को पकड़ने के लिए क्या-क्या करता है ये दिखाया गया है और इसी के बीच में दिशा और राधे का रोमांस और कॉमेडी भरपूर दिखाया गया है । बता दें, फिल्म वांटेड की तरह ही राधे में भी कड़क डायलॉग सुनने को मिलेंगे ।

Tags:    

Similar News