Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोला ईशा सिंह के रियल बॉयफ्रेंड का राज, अविनाश मिश्रा हुए शॉक्ड

Eisha Singh Ka Boyfriend: सलमान खान कशिश कपूर की जमकर क्लास लगाएंगे, इसके साथ ही ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी नेशनल टेलीविजन पर करेंगे।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-28 10:01 IST

Eisha Singh Ka Boyfriend

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा सबसे चर्चित शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, शो में ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल रहीं हैं, जो दर्शकों को शॉक्ड कर दे रही है। वहीं अब आज वीकेंड का वॉर है, यानी कि शो में फुल ऑन धमाका होने वाला है। जी हां! सलमान खान कशिश कपूर की जमकर क्लास लगाएंगे, इसके साथ ही ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी नेशनल टेलीविजन पर करेंगे।

ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड (Eisha Singh Ka Boyfriend)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है। बिग बॉस का सामने आया नया प्रोमो बेहद दिलचस्प है। सलमान खान प्रोमो में ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रहें हैं, जी हां! सलमान खान के मुंह से अपने बॉयफ्रेंड का नाम सुन ईशा सिंह शर्म से लाल हो जाती हैं। प्रोमो की शुरुआत सलमान खान से होती है, जिसमें वे कहते हैं कि आपने शिल्पा जी से कहा था कि आउटसाइड आपका बॉयफ्रेंड है, जिसके बाद ईशा कहती हैं कि - नहीं कोई नहीं है। फिर सलमान खान कहते हैं - बॉयफ्रेंड नहीं होगा, कोई क्लोज फ्रेंड होगा, शायद मैं उनको जानता हूंगा, नेचर के बड़े काम होंगे, बड़े शालीन होंगे। लास्ट फोन कॉल जब आप घर में आईं थीं तो वो किसका था। सलमान खान की ये बात सुन ईशा शर्मा कर हंसने लग जाती हैं, वहीं अविनाश मिश्रा के चेहरे का तो रंग ही उड़ जाता है।

Full View

शालीन भनोट संग रिलेशनशिप में हैं ईशा सिंह (Eisha Singh Boyfriend Shalin Bhanot)

ईशा सिंह जहां बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा संग लव एंगल क्रिएट कर रहीं हैं, वहीं बिग बॉस के आउटसाइड खबरे फैली हुईं हैं कि ईशा सिंह बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट शालीन भनोट संग रिलेशनशिप में हैं। जी हां! यह बात सामने आ रही है कि ईशा सिंह ने शालीन भनोट संग बेकाबू सीरियल में काम किया था, इसी दौरान इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई। हालांकि जब ईशा सिंह बिग बॉस में गईं तो उन्होंने अविनाश मिश्रा संग लव एंगल बनाया, दोनों घर में इस तरह से बिहेव करते हैं जैसे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हो। वहीं अब सलमान खान के इस खुलासे के बाद अविनाश मिश्रा कैसे रिएक्ट करते हैं, ये देखने लायक होगा।



 


Tags:    

Similar News