World Cup 2023 में दिखेगा सलमान खान की 'टाइगर 3' का जलवा, यहां जानें पूरी डिटेल
World Cup 2023: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।;
World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बड़ा दिन होने वाला है, क्योंकि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होगा, जिसे देखने के लिए फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी स्टेडियम में मौजूद होंगे। अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक कई बड़े सितारे ये मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इस बीच सलमान खान और 'टाइगर 3' के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि सलमान खान 14 अक्टूबर, 2023 को होने वाले मैच में टाइगर 3 को प्रमोट करेंगे। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
वर्ल्ड कपल 2023 में दिखेगा 'टाइगर 3' का जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मेकर्स ने 'टाइगर 3' को प्रमोट करने के लिए एक खास वीडियो शूट किया है, जो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान और पूरे टूर्नामेंट के बीच टेलीकास्ट होता रहेगा। यानी टाइगर की दहाड़ पूरे क्रिकेट विश्व कप के दौरान सुनी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो टाइगर 3 भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच पर कब्ज़ा करेगा! सलमान ने भारत भर में पूरे टूर्नामेंट और अन्य महत्वपूर्ण मैचों के लिए क्रिकेट विश्व कप के सह-ब्रांडेड प्रोमो की भी शूटिंग की है। यह विश्व कप के लिए अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मार्केटिंग एसोसिएशन है।
वर्ल्ड कप में सलमान करेंगे 'टाइगर 3' को प्रमोट
बता दें कि आज सलमान खान की 'टाइगर 3' का एक नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है। फिल्म 10 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी। पूरे भारत में फिल्म का जबरदस्त प्रचार किया जा रहा है और विश्व कप एक परफेक्ट प्लैटफॉर्म है, क्योंकि भारत वर्सेज पाकिस्तान एक ऐसा मैच है, जिस पर पूरे देश की निगाहें होती हैं और ऐसे में वहां पर 'टाइगर 3' को प्रमोट करना एक बहुत अच्छा फैसला है, जिसका असर बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलेगा।
ये स्टार्स देखने पहुंचेगे वर्ल्डकप मैच
इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच में बॉलीवुड के साथ साउथ स्टार्स भी मौजूद होंगे। जहां अमिताभ बच्चन और रजनीकांत क्रिकेट देखने पहुंचेंगे, तो वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा, इस मैच में अरिजीत सिंह लाइव परफॉर्म कर सकते हैं और खबरों के अनुसार मैच के दौरान लाइट शो और डांस परफॉर्मेंस भी हो सकती है।