Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने सलमान खान संग की बत्तमीजी, भड़के भाईजान, कहा- मेरे साथ नहीं चलेगा

Bigg Boss 18 Upcoming: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान कशिश कपूर को अच्छे से झाड़ते दिख रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-12-27 12:01 IST
Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo

  • whatsapp icon

Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, जी हां! शो में ऐसा ट्विस्ट आ रहा है कि दर्शक भी शॉक्ड रह जा रहें हैं। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से सारा अरफीन खान का पत्ता कट गया है, जी हां! सबसे कम वोट मिलने की वजह से सारा अरफीन खान घर से बाहर ही गईं, वहीं एविक्शन से पहले करणवीर मेहरा और सारा के बीच भयंकर लड़ाई भी हुई थी। इसी बीच बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान कशिश कपूर को अच्छे से झाड़ते दिख रहें हैं।

सलमान खान का पारा हुआ हाई (Bigg Boss 18 New Promo Out)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी दर्शकों ने उम्मीद भी नहीं की होगी। जी हां! सबसे पहले हम अपने दर्शकों की बता दें कि इस वीकेंड के वॉर पर बिग बॉस के घर में काफी कुछ धमाका होगा, साथ ही सलमान खान हमेशा की तरह इस हफ्ते भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। इस बार सलमान खान के निशाने पर कशिश कपूर हैं।


बिग बॉस 18 के सामने आए नए प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत सलमान खान से होती है, जहां वे कशिश कपूर की क्लास लगाते हुए कहते हैं आप फ्लर्ट करती हो तो वो फ्लर्ट है और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल, फिर कशिश कहती हैं - ये मेरे पास एंगल बनाने आई है, वो लाइन मुझे बुरी लगी थी, जिसके बाद सलमान कहते हैं एंगल बनाने आप गईं थीं मैडम, फिर कशिश कहतीं हैं नहीं सर, मैं नहीं मानती। सलमान खान कहते हैं कि आप शुरू से ही ऐसा करती आ रही हो, जिसके बाद कशिश कहतीं हैं कि सर आप मुझे एक सेकंड दो, सलमान कहते हैं - मैं नहीं दे रहा तुम्हें एक सेकंड, जिसके बाद कशिश सलमान को अकड़ दिखाती हैं कि सलमान खान भड़क उठते हैं और वे कहते हैं मेरे साथ इस तरह से बर्ताव मत करो। सामने आए प्रोमो की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है, अब दर्शक इस एपिसोड का इंतजार कर रहें हैं कि सलमान खान से पंगा लेने के बाद भाईजान कशिश कपूर की किस तरह से क्लास लगाएंगे।

Full View
Tags:    

Similar News