Sikandar Movie: रिलीज से पहले सलमान खान ने जारी किया फाड़ू पोस्टर, फैंस बोले- आने वाला है तूफान
Sikandar Movie New Poster: सलमान खान ने फिल्म का एक धांसू पोस्टर रिवील कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है|;
Sikandar Movie New Poster: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं, जिस पल का दुनिया भर के दर्शक इंतजार कर रहें हैं, वह बस कुछ घंटे में आने वाला है, सिकंदर मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता बनीं हुईं हैं, टिकट भी धड़ल्ले से बिक रहीं हैं, उम्मीद है कि सिकंदर मूवी पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। जहां सिकंदर की रिलीज में सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं, वहीं इसी बीच सलमान खान ने फिल्म का एक धांसू पोस्टर रिवील कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।
सलमान खान ने रिवील किया सिकंदर का नया पोस्टर (Salman Khan Sikandar Movie New Poster)
सलमान खान की सिकंदर के लिए दर्शक पूरी तरह से तैयार हैं, अब तो उनके लिए मूवी का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है, वहीं सलमान खान ने दर्शकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ाने के लिए सिकंदर की रिलीज से पहले एक नया फाड़ू पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देख फैंस बेकाबू हो चुके हैं। जी हां! इस नए पोस्टर को देख दर्शक आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं और वे खूब प्यार लुटा रहें हैं|
सलमान खान ने सिकंदर का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सिकंदर कल से सिनेमाघरों में...अभी अपना टिकट बुक करें।" वहीं यदि पोस्टर की बात करें तो सलमान खान एक्शन अवतार में दिखाईं दे रहें हैं, उनके चेहरे पर चोट का निशान भी नजर आ रहा है। सिकंदर के इस पोस्टर पर फैंस धड़ल्ले से प्यार लुटा रहें हैं, वहीं फैंस का कहना है कि कल थिएटरों में तूफान आने वाला है। किसी ने कहा ब्लॉकबस्टर होने वाली है, तो कोई कह रहा है बाप ऑफ बॉलीवुड आ रहा है। इसी तरह फैंस पोस्टर को देख एक्साइटेड हो चुके हैं।
कल थिएटरों में उड़ेगा गर्दा (Sikandar Releasing Tomorrow In Theaters)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च यानि कि कल रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं।