Sikandar Movie : सलमान खान की फिल्म सिंकदर की रिलीज डेट बढ़ सकती है आगे, सामने आई बड़ी वजह
Salman Khan Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर बढ़ सकती है फिल्म की रिलीज डेट;
Salman Khan Sikandar Movie: ए आर मुर्गदास और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म सिंकदर के बारे में सलमान खान (Salman Khan) ने ईद 2024 के अवसर पर जानकारी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अगले साल ईद के अवसर पर सलमान खान (Salman Khan)की फिल्म सिंकदर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं अब जाकर सिंकदर मूवी को लेकर आश्चर्यचकित करने वाला रिपोर्ट सामने आया है।
सलमान खान की फिल्म सिंकदर की रिलीज डेट बढ़ सकती है (Salman Khan Sikandar Movie Release Date Change)-
सलमान की फिल्म सिंकदर की लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल मुंबई में 10 जनवरी 2025 को शूट होने वाला था। लेकिन बाद में जानकारी मिली की रश्मिका मंदाना को चोट लग गई है। जिसकी वजह से फिल्म के शूटिंग के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है। तो वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि- जिम में उन्हें इंजरी हो गई है, अगले कुछ हफ्ते और महीने वो आराम कर रही हैं। जल्द ही कुबेरा, थामा और सिंकदर के सेट पर वापस आएंगी। इसके साथ ही रश्मिका ने अपने डायरेक्टर से भी माफी मांगी है।
सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) के शूटिंग शेड्यूल रूकने की वजह से फैंस को टेंशन हो गई है। लेकिन इन सबके बीच रिपोर्ट्स आई की सिंकदर की शूटिंग शेड्यूल में बदलाव नहीं किया गया है। ताम चल रहा है लेकिन रश्मिका मंदाना वाले शूट की शूटिंग होना अभी बाकी है। तो वहीं छावा मूवी के ट्रेलर लांच के दौरान रश्मिका मंदाना व्हील चेयर पर नजर आई। और इन सबके दौरान रश्मिका मंदाना ने अपना फेस हैट से छुपाया हुआ है। रश्मिका मंदाना को देखकर लग रहा है कि उनको सहीं होने में कुछ समय लग सकता है। सिंकदर के मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं। इसके बारे में तो वहीं बता सकते हैं। फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन मार्च में ही ईद है और अभी पोस्ट प्रोडक्शन, बदलाव, प्रमोशन समेत कई अन्य काम रूके हुए हैं। यदि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का हिस्सा समय पर शूट नहीं हुआ तो फिल्म की रिलीज अटक भी सकती है।
इन सबके बीच सिंकदर की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाएगा। या फिर रश्मिका की शूटिंग को लेकर मेकर्स कुछ और विचार बनाते हैं। ये सब तो मेकर्स ही कंफर्म करेंगे। अभी तक इसपर किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इसलिए कुछ कहना गलत होगा।