Salman Khan Video: सलमान खान का बढ़ गया वजन, देखते ही बोले फैंस- ये तो फैलते जा रहें

Salman Khan Video: सलमान खान दुबई से वापस आ चुके हैं, उन्हें हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सामने आ चुका है|;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-22 15:44 IST

Salman Khan 

Salman Khan Video: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जलवा बरकरार रहता है, वे जब भी स्पॉट होते हैं तो उनका दबंग अंदाज देखते बनता है। सलमान खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही जलवा है, हर कोई उनकी इज्जत है। कहा तो यह भी जाता है कि सलमान खान किसी का करियर बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी। फिलहाल सलमान खान हाल ही में दुबई गए हुए थे, जहां उन्होंने अपने भतीजे का गाना लॉन्च किया। सलमान खान दुबई से वापस आ चुके हैं, उन्हें हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वे बेहद गोलू मोलू से नजर आ रहें हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो (Salman Khan Latest Video Viral)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो तेजी से नेटीजेंस का ध्यान खींच रहा है, जी हां! वैसे सलमान खान का जब भी कोई नया वीडियो सामने आता है धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, वहीं अब फिर नया वीडियो लोगों की नजरों में आ चुका है, हालांकि इस वीडियो की वजह से सलमान खान बुरी तरह ट्रोल हो रहें हैं।

Full View

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान का लुक देख फैंस कह रहें हैं कि भाईजान मोटे हो गए हैं। जी हां! क्योंकि वीडियो में वे थोड़े मोटे दिखाई दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाईजान अब बूढ़े लगने लगे हैं।" दूसरे ने लिखा, "भाईजान का वजन बढ़ गया है।" तीसरे ने लिखा, "ये तो मोटू भाई हो गया।" चौथे ने लिखा, "अब वो बात नहीं रही सलमान खान में।" वहीं एक ने लिखा, "भाईजान तो फैलते जा रहें हैं।" सलमान खान जो हमेशा फिट दिखाई देते थे, उनका ये रूप देख फैंस उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।

सलमान खान अपकमिंग फिल्म (Salman Khan Upcoming Films)

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनें हुए हैं, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके साथ हु सलमान खान के पास Atlee Kumar की भी एक फिल्म है।

Tags:    

Similar News