Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' के बारे में जानिए बेहद दिलचस्प बात
Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड दबंग खान की फिल्म "टाइगर 3" की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही फैंस और दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती ही जा रही है।;
Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड दबंग खान की फिल्म "टाइगर 3" की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही फैंस और दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती ही जा रही है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते रह गए हैं, तो मेकर्स के साथ ही फिल्म की पूरी टीम भी प्रमोशन में जुट चुकी है और जी जान लगाकर फिल्म को प्रमोट कर रही है। अगर आप भी सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं तो फिल्म के रिलीज होने से पहले यहां उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें पढ़ लें।
इन खास जगहों पर हुई है फिल्म की शूटिंग
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म "टाइगर 3" का ट्रेलर जब से सामने आया है, तबसे दर्शक इस फिल्म को लेकर और अधिक एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर इतना खतरनाक है कि उसे देखने के बाद दर्शक फिल्म से काफी कुछ एक्सपेक्ट कर रहें हैं। ट्रेलर में एक्शन देख कयास लगाए जा रहें हैं कि ये फिल्म हॉलीवुड वाली फील देने वाली है। ऐसे में यकीनन दर्शकों के मन में सवाल चल रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग किन जगहों पर की गई है, तो आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान की इस फिल्म को किन खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार "टाइगर 3" को ऑस्ट्रिया के कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है और साथ ही साथ फिल्म के कुछ हिस्सों को इस्तांबुल में भी शूट किया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन की शूटिंग मुंबई में की गई है।
"टाइगर 3" का पहला गाना हो चुका है रिलीज
सलमान खान और कैटरीना कैफ की "टाइगर 3" का पहला पार्टी सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जिसका टाइटल "लेके प्रभु का नाम" है। "टाइगर 3" के इस गाने को सलमान खान और कैटरीना का हॉट सिजिंग अवतार देखने को मिल रहा है। खासतौर पर कैटरीना का अंदाज गाने में देखते बन रहा है, उनके लुक्स से लेकर हॉट मूव्स सब कुछ बेहद कमाल है। "लेके प्रभु का नाम" गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज दी है। "टाइगर 3" के पहले गाने ने ही दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया हुआ है और इसे ताबड़तोड़ व्यूज भी मिल रहा है।
दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म "टाइगर 3"
"टाइगर 3" में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ ही इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। इमरान इस फिल्म में विलेन बने हुए नजर आयेंगे। इन कलाकारों के अलावा कुमुद मिश्रा, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा और रेवती जैसे कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। खबरें हैं कि फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आ सकतें हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 नवंबर यानी कि दिवाली के दिन आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।