Sapna Choudhary Ke Gane: देखते ही देखते वायरल हुआ सपना चौधरी का सफेद सूट में वीडियो, लगा रहीं गजब के ठुमके

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने‘पतली कमर’ गाने पर एक रील बनाया है। जिसपर वह जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं।;

Written By :  Monika
Update:2021-10-18 13:23 IST

सपना चौधरी (फोटो : सोशल मीडिया )

Sapna Choudhary ke Gane: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary ) को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं। अपनी खूबसूरती और डांस से वह स्टेज पर तहलका मचा देती हैं। कभी अपने डांस वीडियो (sapna choudhary dance video) के चलते तो कभी तस्वीरों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सपना चौधरी के गाने (Sapna choudhary ke gane ) का भी कोई जवाब नहीं, एक से बढ़कर एक गाने फैंस की जुबां पर छाए रहते हैं। हाल ही में हरियाणवी डांसर (Haryanvi dancer ) का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ हैं, जो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों को 'पतली कमर' (patli kamar ) गाना काफी पसंद आ रहा है। वहीं सपना चौधरी भी 'पतली कमर' गाने पर एक रील (sapna choudhary instagram reel) बनाया है। जिस पर वह जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं।

बता दें, इस वीडियो में डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है । जिसके साथ मैचिंग ईयररिंग पहनी हुई हैं, बालों को खुला रखा हुआ है, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिन्दूर लगाये सपना बेहद खूबसूरत नज़र आईं। वीडियो में आप देख पाएंगे कैसे डांसर लटकों झटकों के साथ घर की छत पर बिंदास डांस कर रही हैं। आप भी देखें ये वायरल हो रहा वीडियो....

एक ही दिन में बटोरे इतने व्यूज 

एक दिन में ही सपना का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया । अब तक इस वीडियो को 513k व्यूज मिले चुके हैं। वही इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर होते ही झट से वायरल हो जाती है।

इस डांस वीडियो से पहले भी सपना ने और भी कई वीडियो शेयर किए हैं । जिनके मिलियन में लाइक और व्यूज हैं। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि बड़े बड़े स्टार्स भी इनके सामने कुछ नहीं।

Sapna Choudhary dance video, sapna chaudhari husband , sapna chaudhari ke gane , sapna chaudhari video , sapna chaudhari songs , sapna chaudhari geet, सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं , सपना चौधरी की ताजा खबर 

Tags:    

Similar News