कंगना ने सारा पर साधा निशाना, बोलीं ऋतिक के साथ मेरा रिश्ता भी था सच्चा
बॉलीवुड में जब से सुशांत सिंह राजपूत मौत की ख़बर सामने आई हैं तभी से सोशल मीडिया पर उनके अफेयर्स की ख़बरें भी एक-एक करके सामने आने लगी हैं। कुछ दिनों पहले सुशांत के फ्लैटमेट रहे सैमुअल होकिप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था;
बॉलीवुड में जब से सुशांत सिंह राजपूत मौत की ख़बर सामने आई हैं तभी से सोशल मीडिया पर उनके अफेयर्स की ख़बरें भी एक-एक करके सामने आने लगी हैं। कुछ दिनों पहले सुशांत के फ्लैटमेट रहे सैमुअल होकिप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सारा और सुशांत के रिलेशनशिप के बारे में बात कही थी। इस खुलासे के बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वो भी ऋतिक रोशन से सच्चा प्यार करती थीं।
कंगना का ट्वीट
कंगना रानौत ने भी एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा ‘मुझे लगता है कि सारा ने जरूर सुशांत को सच्चा प्यार किया होगा। सुशांत बेवकूफ नहीं है कि वो किसी ऐसी लड़की से प्यार कर बैठे जो सच्चा ना हो। लेकिन शायद वह दबाव में रही होंगी। मैंने जो ऋतिक के साथ साझा किया वो उस बिंदु पर वास्तविक था। मुझे इस बात में आज भी कोई शंका नहीं है वो अचानक से क्यों इतना बदल गए थे, वो मेरे लिए भी अभी भी एक रहस्य है।'
ये भी पढ़ें…अचानक किशोरी गायब: घर में खून के छीटें और टूटी चप्पलें, पुलिस की भी हालत खराब
ये भी पढ़ें… अभी-अभी हिला भारत: लगातार आ रहे जोरदार झटके, भूकंप से दहशत में आए लोग
सारा अली खान पर साधा निशाना
कंगना ने सारा अली खान पर सीधा निशाना साधते हुए आगे लिखा ‘सुशांत सिंह राजपूत और सारा के अफेयर की खबरें पूरे मीडिया में थीं, जाहिर है कि आउटडोर शूट्स में उन्होंने एक कमरा भी साझा कर रहे थे। क्यों ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स कमजोर बाहरी लोगों को सपने दिखाते हैं और फिर सार्वजनिक रूप से उन्हें धोखा दे देते हैं?'
ये भी पढ़ें…सिल्क की बेहद खूबसूरत साड़ियों का केन्द्र है बनारस
दोस्त ने किया था पोस्ट
आपको बता दें, सुशांत के फ्लैटमेट रहे सैमुअल होकिप ने अपनेएक पोस्ट में लिखा था ‘मुझे याद है कि केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान सुशांत और सारा को पूरी तरह से प्यार हो गया था। दोनों को अलग करना मुश्किल था। दोनों बहुत ही प्योर और बचपन की मासूमियत से भरे हुए थे। सुशांत और सारा में एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान था, जो आजकल रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।'
सुशांत और सारा अली फिल्म केदारनाथ में साथ नज़र आए थे, तभी से दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ने लगी थी। लेकिन फिर अचानक दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया था।
�
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newstrackऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@newstrackmediaपर क्लिक करें।