'करणसंगिनी' में कुंती बनेंगी सायंतनी घोष

Update:2018-09-25 11:29 IST
करणसंगिनी में कुंती बनेंगी सायंतनी घोष
  • whatsapp icon

महाभारत की पृष्ठभूमि पर बना नया शो 'करणसंगिनी' कर्ण और उनकी पुत्री उरुवी की अनकही कहानी है। वैसे तो हर किसी को महाभारत के युद्ध और राजनीति के पहलू की जानकारी है, लेकिन यह शो बदकिस्मत नायक कर्ण, उरुवी और अर्जुन की कहानी को बिलकुल नए रूप में दिखाएंगा।

स्टार प्लस पर प्रसारित हुए शो 'महाभारत' '2013' में सत्यवती का किरदार निभाने के बाद इस शो के मेकर्स ने सायंतनी घोष को एक बार फिर 'करणसंगिनी' में कुंती का किरदार निभाने के लिए लिया है। पिछले 'महाभारत' से वही एकमात्र ऐसा किरदार हैं, जिन्हें बरकरार रखा गया है और इस बात के लिए वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।

पिछले 'महाभारत' में उनके किरदार को प्रमुखता से रखा गया था, इस बार भी ऐसा ही किया गया गया है। वह कर्ण की मां कुंती का महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।

Tags:    

Similar News