नए TV शो खिड़की में ट्विन्स बहनों की इमोशनल दास्तां, देखकर आपकी आंखें होगी नम

Update: 2016-09-24 05:28 GMT

मुंबई: सब टीवी का शो खिड़की जो अक्सर अपने अलग- अलग सब्जेक्ट्स के साथ दर्शकों को करता रहता है इंटरटेन और ऐसा ही कुछ बेहद अलग और चुनौतीपूर्ण टॉपिक आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए सब टीवी के शो खिड़की की कुछ झलकियां....

खिड़की में इस बार का टॉपिक रहने वाला काफी संजीदा जो आपको हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देता है। इस एपिसोड में आपको देखने मिलेगी दो कॉनज्वाइंड ट्विन्स की कहानी। यानी दो ऐसी बहनें जो शरीर से जुडी हुई है। इस संजीदा किरदार को शीना बजाज और चांदनी भगनानी निभाती नज़र आएंगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए सब टीवी के शो खिड़की की कुछ झलकियां....

इस ट्रैक में जहां एक तरफ आपके चेहरे पर आएगी मुस्कराहट तो वही दूसरी तरफ इन दोनों बहनों की ज़िंदगी में आने वाली अड़चनों को देख आप सोचने पर हो जाएंगे मजबूर। चलिए खुद चांदनी और शीना से ही सुनते है शूटिंग में आने वाली इन परेशानियों के बारे में। ये ही नहीं, इस ट्रैक की वजह से उन्हें असल जिंदगी में भी मिला है एक सबक।

आगे की स्लाइड्स में देखिए सब टीवी के शो खिड़की की कुछ झलकियां....

 

वैसे कॉनज्वाइंड ट्विन्स के कैरेक्टर को प्ले करना हर किसी के बस की बात नहीं, पर चांदनी और शीना ने इस करैक्टर के साथ पूरा जस्टिस किया है और हमें पूरा यकीन है इस ट्रैक को देख कर आप, ओह माय गॉड!!! कहने पर हो जाएंगे मजबूर।

Tags:    

Similar News