OH NO: सलमान के शो बिग बॉस पर शाहरुख का निशाना, कह दी ऐसी बात

Update:2017-10-07 15:14 IST
OH NO: सलमान के शो बिग बॉस पर शाहरुख का निशाना, कह दी ऐसी बात
  • whatsapp icon

मुंबई: किंगखान ने कहा कि अगर वह किसी अन्य काम में व्यस्त नहीं रहे और अच्छा पैसा मिला तो ‘बिग बॉस’ की मेजबानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...आदित्य की बदतमीजी नहीं करेंगे बर्दाश्त, बेटे से मंगवाएंगे सार्वजनिक मांफी-उदित नारायण

उन्होंने कहा कि वह इस रियलिटी टीवी सीरिज की मेजबानी करने के विरोध में नहीं हैं बल्कि उन्हें इस तरह के फॉर्मेट वाला शो कभी ऑफर ही नहीं हुआ। संवाददाताओं से कहा,किसी भी‘एक्स या वाई शो’का मेजबान बनने में कोई परेशानी नहीं है, सारे फिल्म कलाकार ऐसा कर रहे हैं और उनके पास कहने के लिए दिलचस्प बातें हैं। उस तरह के फॉर्मेट वाले शो के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया। शो अगर उन्हें ऑफर किया जाता है और अगर वे व्यस्त नहीं रहे व अच्छा पैसा मिला तो वे जरुर करेंगे।

यह भी पढ़ें...‘मेमोरीज’ की कहानी काफी रोचक व एकदम नई : रोहित रॉय

होस्ट करने में माहिर हैं और एक ही साल में टेलीविजन पर तीनों का साथ में अलग-अलग टीवी शो को होस्ट करना अच्छा रहेगा। सलमान ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं, अक्षय कुमार‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ को होस्ट करते दिखे हैं और शाहरुख खान 'टेडटॉक्स इंडिया-नयी सोच' को होस्ट करते दिखेंगे।

Tags:    

Similar News