शाहिद का 'जन्मदिन' बना 'श्रीदेवी' का 'आखिरी दिन', शाशा को लगा झटका

Update:2018-02-25 13:44 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी की गिनती सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में होती है। भले ही श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाओं के जलवे आज और हमेशा हमारे बीच यादगार रहेंगे। महज 4 साल की उम्र में साउथ इंडियन फिल्मों में एंट्री करने वाली श्रीदेवी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

एक ओर जहां श्रीदेवी की मौत पूरे फ़िल्मी जगत को सुनसान कर गई तो वहीँ उनकी मौत से जुड़ी एक और बात ऐसी रही जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया
दरअसल, 25 फरवरी का दिन पूरे 'कपूर खानदान' के लिए तब शोकगुल हो उठा, जब उनके कानों में 'श्रीदेवी' के गुजर जाने की खबर गूँज उठी 'रूप की रानी' कही जानेवाली 'श्रीदेवी' ने आज जहां कपूर परिवार सहित पूरे देश को अलविदा कह दिया तो वहीँ दूसरी ओर शाहिद कपूर को उनका जाना सबसे बड़ा झटका दे गया।

लेकिन क्या वजह है जो आज का दिन कपूर खानदान से ज्यादा शाहिद को हमेशा के लिए ख़ुशी के पल के साथ साथ गम की सौगात भी देगा
वजह है 'कपूर खानदान' से एक नायिका का गुजर जाना तो वहीँ आज के ही दिन एक 'नायक' का दुनिया में आना जी हां दरअसल, 25 फरवरी को जहां शाहिद कपूर का दुनिया में पहला दिन था तो वहीँ आज बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार 'श्रीदेवी' का आखिरी दिन बन गया

यह थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन सच भी है कि आज का दिन जहां हमें हमेशा बॉलीवुड की नायिका 'श्रीदेवी' की याद दिलाएगा तो, वहीँ बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय 'शाहिद कपूर' के जन्मदिन का जश्न मानाने पर मजबूर भी करेगा

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से श्रीदेवी शाहिद कपूर के हाफ भाई कहे जाने वाले ईशान खट्टर की वजह से बेटी जाह्नवी से काफी नाराज भी चल रहीं थीं, दरअसल, मीडिया में लगातार बेटी की अफेयर की खबरों को सुनकर श्रीदेवी कुछ नाराज हो गईं थी और जाह्नवी को अयान से दूरी बनाने की हिदायत भी दी थी

Tags:    

Similar News