Jab We Met 2: बनेगी जब वी मेट 2, शाहिद कपूर ने दिया हिंट
Jab We Met 2: शाहिद कपूर ने जब वी मेट के सीक्वल पर हिंट दिया है, आइए बताते है उन्होंने क्या कहा।;
Jab We Met 2
Jab We Met 2: साल 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई रोमांस कॉमेडी फिल्म जब वी मेट की चर्चा आज भी होती है, जी हां! अब तो ये फिल्म एवरग्रीन बन चुकी है, गीत और आदित्य की लव स्टोरी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी, यहां तक कि आज भी ये फिल्म बहुत से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म की खास बात यह भी है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच प्यार की शुरुआत भी इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। जब वी में फिल्म के रिलीज होने के कई साल बाद भी दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया, वहीं अब शाहिद कपूर ने जब वी मेट के सीक्वल पर हिंट दिया है, आइए बताते है उन्होंने क्या कहा।
जब वी मेट का बनेगा सीक्वल (Jab We Met Sequel)
करीना कपूर और शाहिद कपूर सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ सालों की डेटिंग के बाद इनका ब्रेकअप हो गया, ब्रेकअप के बाद दोनों एक दूसरे के आमने सामने से भी आने से कतराते थे, और यदि आमना-सामना हो भी जाता था तो दोनों नजरें चुराकर चले जाते थे, ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। लेकिन अब IIFA अवॉर्ड फंक्शन में बीते दिन जो कुछ भी हुआ, वह बेहद शॉकिंग रहा। दरअसल जब करीना कपूर और शाहिद कपूर का IIFA 2025 में आमना सामना हुआ तो करीना कपूर और शाहिद ने एक-दूसरे को गले लगा लिया और ढेर सारी बातें भी की, जिसके वीडियोज पूरे इंटरनेट पर छाएं हुए हैं।
वहीं अब इसी आईफा अवॉर्ड 2025 इवेंट में शाहिद कपूर ने मीडिया से रूबरू होते हुए जब वी मेट के सीक्वल पर बात की, शाहिद कपूर ने बात करते हुए कहा, "मैं एक्टर हूं, वो आप डायरेक्टर और राइटर से पूछो... जब वी मेट बहुत ही शानदार फिल्म थी, यदि फिल्ममेकर किसी नई कहानी के साथ आते हैं तो ये फिल्म जरूर करूंगा, मैं जरूर पार्ट 2 का हिस्सा बनना चाहूंगा।" शाहिद कपूर के इस बयान से साफ है कि यदि मेकर्स जब वी मेट 2 की स्क्रिप्ट लिखते हैं तो शाहिद कपूर यकीनन पार्ट 2 करेंगे, लेकिन अब देखना होगा कि मेकर्स कब ऐसा करेंगे। फिलहाल IIFA 2025 में गीत और आदित्य का रियूनियन देख फैंस बहुत अधिक खुश हैं।