डेब्यू से पहले आर्यन करें ये काम, जाने क्यों चाहते हैं ऐसा शाहरुख खान

Update: 2016-07-08 10:07 GMT

[nextpage title="next" ]

मुंबई: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। वहीं शाहरुख़ खान भी अपने बेटे आर्यन की बॉलीवुड एंट्री के लिए तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने कई पुरानी हिंदी और अंग्रेजी क्लासिक फिल्मों का कलेक्शन किया है। शाहरुख कहना है कि आर्यन ये फिल्में देखें ताकि उन्हें बालीवुड में आने की इंस्पिरेशन मिले।

ख़बरों के अनुसार आर्यन जल्द ही यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के एक फेमस इंस्टीट्यूट में फिल्मों की फील्ड क्षेत्र में फॉर्मल एजुकेशन लेंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है शाहरुख़ खान का

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

शाहरुख ने कहा, ‘मैं आर्यन को बहुत सी फिल्में दिखा रहा हूं क्योंकि अब वह फिल्म स्कूल जाएगा। मैंने एक फोल्डर बनाया है, जिसमें ‘द अनटचएबल', ‘गुडफेलास' और ‘माइकल डगलस', ‘फॉलिंग डाउन' जैसी सभी महान इंग्लिश क्लासिक फिल्में हैं मैं अभी उसे इंग्लिश फिल्में दिखा रहा हूं।'

उन्होंने कहा, ‘मैंने अलग से एक हिंदी क्लासिक फिल्मों का फोल्डर भी बनाया है। इसमें ‘जाने भी दो यारों‘, ‘शोले', ‘दो आंखे बारह हाथ' दिलीप साहब और मेरी दोनों की ‘देवदास' जैसी फिल्में हैं। मैं चाहता हूं कि वह अधिक से अधिक फिल्में देखें और वह देखता भी है जिनमें अधिकतर मेरी फिल्में होती है।'

‘दिलवाले’ शाहरुख़ खान का मानना है कि एजुकेशन सबसे जरुरी है। उन्होंने कहा, ‘ मैं चाहता हूं कि मेरे देश में लोग कम से कम ग्रेजुएट हों। मैं इसकी प्रार्थना और उम्मीद करता हूं एजुकेटेड होना बहुत ही जरुरी है।'

[/nextpage]

 

Tags:    

Similar News