असम पुलिस की वाहवाही की वजह बना शाहरुख खान का ये स्टाइल, SRK ने कहा-थैंक्स
मुंबईः किंग खान यानि कि शाहरूख खान ने राज्य में यातायात जागरूकता फैलाने के लिए अपने हाथ फैलाए हुए रोमांटिक पोज का इस्तेमाल करने पर असम पुलिस की तारीफ की है। बॉलीवुड को पसंद करने वाले किसी भी शख्स ने अपनी जिंदगी में एक बार शाहरुख खान का वो स्टेप जरूर किया होगा, जिसमें वह अपने दोनों हाथ फैला देते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि असम पुलिस ने शाहरुख के इस स्टाइल का ट्रैफिक नियमों को बताने के लिए प्रयोग किया है। इसी के साथ असम पुलिस ने शाहरुख के डायलॉग का भी प्रयोग किया।
— Ponjit Dowarah (@ponjitdowarah) July 26, 2018
ट्विटर पर असम पुलिस ने लिखा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से कुछ कुछ नहीं, बल्कि बहुत कुछ होता है।असम पुलिस के एक अधिकारी ने शाहरुख के इस स्टाइल में एक चीज को और जोड़ा है। उन्होंने शाहरुख के हाथ में एक मैसेज छोड़ा है जिस पर लिखा है कि 'कृपया ट्रैफिक नियम का पालन करें'।
The best message I think this pose has conveyed. Please please follow traffic rules. https://t.co/9lyFqj2ZB6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2018
शाहरुख की इस तस्वीर को गुवाहाटी, जलूकबरी के असिस्टेंट कमिश्नर पोनजित डोवाराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पोनजित की इस पहल को शाहरुख ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने पोनजित के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सोचता हूं कि इस पोज ने अभी तक का सबसे बेहतरीन संदेश दिया है, कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें।'शाहरुख खान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ट्विटर के जरिए ट्रैफिक पुलिस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने भी इस ऐड पोस्टर को शेयर करते हुए लोगों से गाड़ी सावाधानी से चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लिखा कि इस पोज का इससे अच्छा इस्तेमाल शायद ही हो सकता था।