Shahrukh Khan का बंगला मन्नत होगा आपका, अब रह सकेंगे आप भी किंग खान के साथ उनके महल में

Shahrukh Khan's Bunglow Mannat: शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप भी शाहरुख़ के साथ उनके बंगले में रहने की तमन्ना रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है।;

Update:2022-07-05 10:09 IST

Shahrukh Khan's Bunglow Mannat (Image Credit-Social Media)

Shahrukh Khan's Bunglow Mannat: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप भी शाहरुख़ के साथ उनके बंगले में रहने की तमन्ना रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। शाहरुख़ खान अपने परिवार के साथ एक लग्जरी लाइफ एन्जॉय करते हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं साथ ही वो जिस बंगले में रहते हैं उसकी आज कीमत करीब 250 करोड़ है। लेकिन एक शाहरुख़ ने अपने बंगले में रहने का ऑफर देते हुए एक यूजर को एक दिन के किराये की कीमत भी बताई।

शाहरुख़ खान को यूँ ही बॉलीवुड का बादशाह खान नहीं कहा जाता वो एक ऐसी ज़िन्दगी जीते हैं। वहीँ वो अपनी आलीशान ज़िन्दगी खास अंदाज़ में जीने के लिए देश में ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं। शाहरुख़ जिस बंगले में रहते हैं उसका नाम मन्नत है। जिसका इंटीरियर से लेकर हर एक चीज़ काफी खास और यूनिक है। उनका बांग्ला भारत के कुछ चुंनिंदा महंगे बंगलों में शामिल भी है।आइये जानते हैं कि अगर आपको शाहरुख़ के बंगले में रहने का मौका मिले तो आपको इसके लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Shahrukh Khan's Mannat (Image Credit-Social Media)

 शाहरुख़ खान अक्सर ही अपने फैंस के लिए अपने बंगले से बाहर बालकनी में आ कर लोगों को वेव करते दिख जाते हैं। फैंस भी उनके बंगले के बाहर खड़े होकर अपने स्टार की एक झलक का इंतज़ार करते हैं। वहीँ शाहरुख़ ने ट्विटर पर ASK SRK सेशन रखा था इस बाद कई फैंस उनसे मज़ेदार सवाल पूछते नज़र आये शाहरुख़ भी सभी सवालों का बड़े ही बेबाक तरह से जवाब दे रहे थे तभी एक यूजर ने पुछा,'सर मुझे आपके बंगले मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए कितना का मिलेगा?' इसके बाद शाहरुख़ ने जवाब देते हुए लिखा,30 साल की मेहनत लग सकती है,देने को तैयार हो? शाहरुख़ के इस जवाब के बाद उनके फैंस ने सपोर्ट किया और उनके हाज़िर जवाब की जमकर तारीफ करी।

Shahrukh Khan's Mannat (Image Credit-Social Media)

 आपको बता दें शाहरुख़ ने अपना बंगला मन्नत अपने कई सालों की मेहनत के बाद बनाया है। उन्होंने इस बंगले को 13.50 करोड़ के आसपास खरीदा था। वहीँ आज उनके बंगले की कीमत 250 करोड़ हो गयी है।साथ ही जब शाहरुख़ ने ये बंगला खरीदा था तब इस इसे विला वियना नाम से जाना जाता था। लेकिन शाहरुख़ ने इस बंगले को रेनोवेट करके इसका नाम मन्नत रखा। उनका बंगला जितना खूबसूरत बाहर से है उतना ही वो अंदर से है। इसका इंटीरियर उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है।

विला वियना (Image Credit-Social Media)

 शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत को पहले विला वियना नाम से जाना जाता था। साथ ही शाहरुख का बांग्ला थर्ड हेरीटेज स्ट्रक्चर वाला ऐसा घर है जिसे 1920 के दशक में बनाया गया था। शाहरुख़ ने इस बंगले को खरीद कर इसे मन्नत नाम दिया।

Tags:    

Similar News