शाहरुख ने कहा-'मिलिए मेरे सपने से', शेयर की सोशल मीडिया पर फोटो

Update:2017-02-28 11:07 IST
शाहरुख ने कहा-मिलिए मेरे सपने से, शेयर की सोशल मीडिया पर फोटो
  • whatsapp icon

मुंबई: शाहरुख खान और उनके छोटे बेटे अबराम अक्सर सोशल मीडिया पर दिखते हैं। वैसे शाहरुख अपने फैमिली के बहुत करीब है, लेकिन जब से अबराम की उनकी जिंदगी में इंट्री हुई है।उनका जीवन में जादू सा हो गया है। किंग खान ने ट्विटर पर अपने थॉट शेयर किए और अबराम की फोटो शेयर की।

आगे...



उन्होंने कहा- 'मेरे सपने आपसे मिलेंगे, मेरा जादू, मेरा दृढ़ मंतव्य है कि जिंदगी खूबसूरत है। इस फोटो में अबराम पीछे से नजर आ रहे हैं और उन्होंने लंबे जूते और कमफ्लेज पैंट्स पहने हुए हैं। वहीं टी-शर्ट पर लिखा है, माई ड्रीम इज टू मीट यू।

Tags:    

Similar News