शिल्पा देंगी कार, इसमें शामिल होने का मौका ना गंवाएं आप, जानिए इसके पीछे का राज

Update:2017-09-08 11:19 IST
शिल्पा देंगी कार, इसमें शामिल होने का मौका ना गंवाएं आप, जानिए इसके पीछे का राज
  • whatsapp icon

मुंबई:एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही टीवी के लिए अपना पहला लाइव गेम शो लाने वाली है। शिल्पा ने ट्विटर पर शो का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,‘कार की तमन्ना बेकार नहीं जाएगी! अब कम से कम पैसे में आंटी आपको हर हफ्ते एक कार दिलाएगी।शो के पोस्टर का शीर्षक था,‘आंटी बोली लगाओ बोली: सबसे कम सबसे अनोखी।’इस पोस्टर में एक कार के पास शिल्पा के साथ कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह को पोज करते देखा जा सकता है। यह शो 24 सितंबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। शिल्पा ने फोटो कैप्शन में लिखा,‘यह मेरा पहला टीवी प्रॉडक्शन है। धन्यवाद राज नायक, चैनल अर्चना पूरन सिंह। यह भारत का पहला लाइव गेम शो है जिसमें दर्शकों के पास एक कार जीतने का मौका है।

यह भी पढ़ें...तलाक के बाद मलाइका के बदले अंदाज, एक इवेंट में ऐसे पहुंची करके सबको नजरअंदाज

Tags:    

Similar News