खत्म हुई सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग
मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का फाइनल शेड्यूल अंडमान के हैवलॉक आइसलैंड में शूट किया गया। मेकर्स ने वहां की फोटोज शेयर करते हुए खूबसूरत आइसलैंड को गुडबाई मेसेज भी किया है।;
मुंबई: सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग साल 2018 से चल रही थी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की है। काफी अरसे बाद बॉलिवुड इंडस्ट्री से दूर रह रहीं प्रियंका चोपड़ा भी सोनाली बोस की इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कमबैक कर रही हैं।
ये भी देखें:4 शादियाँ और 1 सगाई करने के बाद,फिर से अमेरिकी सिंगर जेनिफर ने की सगाई!
मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का फाइनल शेड्यूल अंडमान के हैवलॉक आइसलैंड में शूट किया गया। मेकर्स ने वहां की फोटोज शेयर करते हुए खूबसूरत आइसलैंड को गुडबाई मेसेज भी किया है।
ये भी देखें:खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 के विजेता बने कॉरियोग्राफर पुनीत पाठक
प्रियंका चोपड़ा के मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरेल ने भी 'इट्स रैप' के बाद प्रियंका को अपने इस अनुभव के लिए शुक्रिया कहा। वहीं सोनाली बोस की पूरी टीम शूटिंग खत्म होने के बाद खूब मस्ती करती नजर आई।
बता दें कि 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।