Shraddha Arya Twins Photos: श्रद्धा आर्या ने पहली बार दिखाई अपने ट्विंस की फोटो, क्यूटनेस पर आया फैंस का दिल

Shraddha Arya Twins Babies: श्रद्धा आर्या ने अपने बेबीज़ की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि वायरल हो गईं हैं।;

Update:2025-03-29 17:48 IST

Shraddha Arya Twins Babies First Look

Shraddha Arya Twins Photos: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा श्रद्धा आर्या इस समय अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रहीं हैं, जी हां! श्रद्धा आर्या अपने ट्विंस संग अपना पूरा समय बिता रहीं हैं, साथ ही छोटे-छोटे काम भी कर रहीं हैं, लेकिन अभी वे किसी भी बड़े प्रोजेक्ट से दूरी बनाएं हुए हैं। बता दें कि श्रद्धा आर्या जब से मां बनीं हैं, फैंस इंतजार कर रहें हैं कि कब वे अपने ट्विंस की झलक दिखाएंगी, वहीं अब यह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि श्रद्धा आर्या ने अपने बेबीज़ की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि वायरल हो गईं हैं।

श्रद्धा आर्या ट्विंस फोटोज (Shraddha Arya Twins Babies First Look)

श्रद्धा आर्या में पिछले साल दिसंबर महीने में ट्विंस को जन्म दिया था, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। श्रद्धा आर्या के घर एक बेबी बॉय और एक बेबी गर्ल का जन्म हुआ, इसके बाद से ही फैंस इंतजार में हैं कि एक्ट्रेस कब अपने बेबीज़ की झलक दिखाएंगी, वैसे श्रद्धा सोशल मीडिया पर अपने बेबीज़ की तस्वीरें शेयर करतीं रहतीं हैं, लेकिन सभी तस्वीरों में वे अपने बेबीज़ का चेहरा छिपा देती हैं, वहीं अब पहली बार उन्होंने साफ तौर पर अपनी बेबीज़ की झलक दिखाई है, श्रद्धा आर्या ने एक नहीं, बल्कि कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं।

Full View

बता दें कि श्रद्धा आर्या द्वारा शेयर की गई बेबीज़ की तस्वीरों पर भी एक्ट्रेस ने बेबीज़ के चेहरे पर दिल वाला स्टीकर लगा दिया है, लेकिन फिर भी फैंस उनके बेबीज़ की इन्हीं तस्वीरों को देख खुश हो उठे हैं और कमेंट बॉक्स में खूब ढेर सारा प्यार भेज रहें हैं। पूरा कमेंट बॉक्स दिल वाले इमोजी से भर उठा है। फैंस प्यार तो लुटा ही रहें हैं, साथ ही श्रद्धा आर्या से यह भी पूछ रहें हैं कि वे अपने बेबीज़ का नाम कब रिवील करेंगी, क्योंकि अभी तक उन्होंने फैंस के साथ खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने बेबीज़ का नाम क्या रखा है। श्रद्धा आर्या ने बेबीज़ का चेहरा भले ही रिवील न किया हो, फैंस बिन चेहरा देखें ही श्रद्धा के बेबीज़ के फैन बन चुके हैं।

Tags:    

Similar News