श्रद्धा हैं ‘विश्‍व की सबसे सुंदर हॉफ गर्लफ्रेंड’, जानिए किसने कहा ?

Update: 2016-06-25 08:11 GMT

[nextpage title="next" ]

श्रद्धा कपूर- फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड की नई बसंती यानी श्रद्धा कपूर अपनी सिंपलीसिटी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। वे आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग के दौरान ही श्रद्धा कपूर को एक बहुत ही प्यारा कॉम्प्लीमेंट मिला है। बताया जा रहा है कि इस कॉम्प्लीमेंट के मिलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ख़ुशी से फूली नहीं समां रही हैं।

आगे की स्लाइड में जाने क्या है वो कॉम्प्लीमेंट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

श्रद्धा की तारीफ हॉल गर्लफ्रेंड नॉवेल के फेमस राइटर चेतन भगत ने की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा उनकी नॉवेल के हिसाब से दुनिया की सबसे सुंदर गर्लफ्रेंड हैं। बता दें कि श्रद्धा नॉवेल बेस्ड इस फिल्म में लीड कैरेक्टर निभा रही हैं। इस फिल्म में रिया सोमानी एक बॉस्‍केटबॉल प्‍लेयर की भूमिका में नजर आएगी। जो माधव झा नामक लड़के से प्‍यार कर बैठती है।

आगे की स्लाइड में देखिए चेतन भगत का पोस्ट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

चेतन भगत ने श्रद्धा के साथ सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ‘विश्‍व की सबसे सुंदर हॉफ गर्लफ्रेंड’ शानदार एक्ट्रेस, इतनी विनम्र की बताना पड़ता है। वो एक बड़ी कलाकार हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्‍म में श्रद्धा एक्टर अर्जुन कपूर संग इश्‍क लड़ाती नजर आएंगी।

[/nextpage]

Tags:    

Similar News