Vvan Movie Update: जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की Vvan Movie की कहानी, 2025 में होगी रिलीज
Vvan Movie Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल "वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट" है।;
Sidharth Malhotra Vvan Movie Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में होती है, जी हां! सिद्धार्थ एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही गुड लुकिंग एक्टर भी हैं। उन पर हजारों लड़कियां अपनी जान छिड़कती हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल "वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट" है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म एक Folk Thriller फिल्म है, चलिए आपको इसकी कहानी बताते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Vvan (Vvan Movie Sidharth Malhotra)
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म "योद्धा" में नजर आए थे, जिसने कुछ खास प्रदर्शन नही किया था। इसके बाद से फैंस इंतजार कर रहें थे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अब किस फिल्म में नजर आएंगे, वहीं अभिनेता ने खुद अब अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, साथ ही पहली झलक भी दिखा दी है, जो फिल्म की कहानी को लेकर हिंट देती नजर आ रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने "वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट" का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Vvan Movie का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी द्वारा 'वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।" सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साथ ही यह भी बता दिया कि उनकी ये फिल्म 2025 में छठ के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
क्या है Vvan फिल्म की कहानी (Vvan Movie Story)
अब यदि आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म Vvan की कहानी के बारे में बताएं तो सामने आए टीजर को देख यही लग रहा है कि फिल्म की कहानी एक जंगल पर आधारित है, जिसमें कई गहरे राज छिपे हुए हैं। टीजर की शुरुआत बेहद डरावने अंदाज में होती, जिसमें एक बोर्ड लगा भी नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है सूर्यास्त के बाद जंगल में आना मना है। इसके बाद जंगल के अंदर रात में एक शख्स हाथ में मशाल लेकर दौड़ता नजर आ रहा है, और पीछे-पीछे आग लगती दिखाई दे रही है। इसी से समझ में आ रहा है कि Vvan फिल्म की कहानी जंगल फिल्म पर आधारित होगी, जिसके अंदर कई गहरे राज होंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर होगी।
सिद्धार्थ के ऑपोजिट नजर आएंगी ये एक्ट्रेस (Vvan Movie Lead Actress)
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में लीड रोल में हैं, लेकिन उनके साथ कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, मेकर्स ने इससे पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन 'पंचायत' फेम दीपक मिश्रा करेंगे, जो 2025 में दस्तक देगी।