Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

Sikandar Salman Khan Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की शूटिंग समेत फिल्म के कास्टिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है, पढ़े पूरी खबर;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-29 18:18 IST

Sikandar Movie Update 

Sikandar Movie Update: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म (Salman Khan Upcoming Movie) का अनॉउंसमेंट ईंद के अवसर पर हुआ था। जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है। जहाँ सलमान खान (Salman Khan) के फैंस सलमान खान की अपकमिंग मूवी के एनॉउंसमेंट को लेकर उत्सुक थे। तो वहीं, ईंद के कुछ समय बाद ही सलमान खान के घर के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया गया था। जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) कि सिक्योरिटी काफी ज्यादा सख्त कर दी गई और इसके साथ ही सलमान खान के फैंस समेत सलमान खान के प्रियजनों को उनकी सुरक्षा की टेंशन होने लगी। जिसके बाद लगातार सलमान खान (Salman Khan) के घर के ऊपर हुए हमले की खबरे ही मीडिया में आने लगी। इनकी फिल्म को Sikandar को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई थी। लेकिन अब जाकर सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Sikandar Salman Khan Movie) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।

सिंकदर मूवी कास्ट (Sikandar Movie Cast)-

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंधाना रोमांस (Sikandar Movie Salman Khan Heroine) करती हुई नजर आ सकती हैं। अभी सिर्फ ये खबरे ही हैं इसपर मुहर नहीं लगी हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कास्टिंग का काम शुरू हैं। फिल्म में संगीत के लिए प्रितम को चुना गया है। जो बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन संगीत देने के लिए जाने जाते हैं। 

सलमान खान की फिल्म सिंकदर का कितना बजट है? (Salman Khan Sikandar Movie Budget)-

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर जोकि पिछले साल यानि 2025 में ईंद के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरूगादॉस (AR Murugadoss) व फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) साथ कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर एक भारी बजट वाली फिल्म होने वाली है। यदि हम सलमान खान की फिल्म सिंकदर के बजट के बारे में बता करे तो सलमान खान की फिल्म सिंकदर का बजट 400 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।  

सलमान खान की फिल्म सिंकदर की शूटिंग इस दिन से शुरू (Salman Khan Next Film Sikandar Shooting Start Date)-

सलमान खान (Salman Khan) यानि बॉलीवुड के भाईजान ने अपने फैंस को अपनी अगली फिल्म सिंकदर के रिलीज डेट (SIkandar Movie Release Date)के बारे में बता कर खुश कर दिया है। सलमान खान (Salman Khan Sikandar Movie) की फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरूगादॉस (AR Murugadoss) व फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) साथ कर रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर जोकि ईंद के अवसर पर 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म की सूटिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। बता दे कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग गर्मियों में यानि मई 2024 से शुरू हो जाएगी। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) मई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और एआर मुरूगदॉस (Sikandar Director AR Murugadoss) संभवतः दो फिल्मों में एक साथ काम कर सकते है।

इस समय एआर मुरूगादॉस (AR Murugadoss) अभिनेता शिवकार्तिकेयन(Sivakarthikeyan) के साथ एक तमिल एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जिसका अस्थायी नाम SK23 है। खबरों कि माने तो SK23 की शूटिंग जून तक चलेगी। जिसके अनुसार निर्देशक एआर मुरूगादॉस एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे। जिसमें से एक सलमान खान (Salman Khan) के साथ हिंदी फिल्म है। तो वहीं, दूसरी शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan SK23 Movie) के साथ तमिल फिल्म है। 

Tags:    

Similar News