Sikandar Naache Teaser: सिंकदर के टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे का टीजर हुआ रिलीज, जाने कब आएगा गाना

Sikandar Title Track Sikandar Naache Release Date: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टाइटल ट्रैक आज किया जाएगा रिलीज तो वहीं चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा गाना;

Update:2025-03-17 11:33 IST

Sikandar Title Track Sikandar Naache Teaser (Image Credit-Social Media)

Sikandar Naache Song : निर्माता साजिद नाडियाडवाला, सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक ए आर. मुरूगॉदास की फिल्म सिंकदर की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है। फिल्म के मेकर्स फिल्म को लेकर कोई ना कोई अनॉउंसमेंट कर रहे हैं। अभी तक फिल्म के दो टीजर और दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। तो वहीं आज यानि 17 मार्च 2025 को फिल्म Sikandar का Title Track सिंकदर नाचे का टीजर रिलीज हो गया है।

सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे का टीजर ऑउट (Salman Khan Movie Sikandar Title Track Sikandar Naache Teaser)-

निर्माता साजिद नाडियाडवाला, सुपरस्टार सलमान खान और कोरियोग्राफर अहमद खान की ब्लॉकबॉस्टर तिकड़ी बहुप्रतीक्षित सिंकदर मूवी (Sikandar Movie Salman Khan) के एक्शन से भरपूर टीजर और दो ब्लॉकबस्टर गाने जोहरा जबीन और बम बम भोले के बाद कोरियोग्राफर अहमद खान किके के जुम्मे की रात के बाद लगभग 10 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। तो वहीं सिंकदर टाइटल ट्रैक का टीजर जिसका नाम सिंकदर नाचे हैं आज रिलीज कर दिया गया है।


सिकंदर का टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे कब रिलीज होगा (Sikandar Movie Title Trake Sikandar Naache Release Date)

सलमान खान की फिल्म सिंकदर के टाइटल ट्रैक Sikandar Naache की पहली झलक दर्शकों को आज देखने को मिल गई है। तो वहीं फिल्म का टाइटल ट्रैक कल यानि 18 मार्च 2025 को रिलीज होगी। अहमद खान फिल्म इंड्रस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने इससे पहले निर्माता साजिद नाडियाडवाला के सात किक, हीरोपंती, बागी 2, बागी 3 और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। 

जैसे-जैसे सिकंदर की रिलीज डेट की गति बढ़ती जा रही है। उत्सुकता और प्रत्याशा आसमान छूती जा रही है। सलमान खान (Salman Khan) ईद 2025 पर सिंकदर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और एआर मुरूगॉदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई और आश्चर्यों के साथ एक बार धमाकेदार सिनेमाई अनुभव का वादा करती हैं। तो वहीं सिकंदर के टाइटल ट्रैक के बाद अब दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। 

Tags:    

Similar News