Sky Force के पहले Veer Pahariya ने वरुण धवन की Bhediya में किया था काम, ऐसे शुरू किया था फिल्मी करियर

Veer Pahariya Bollywood Journey: वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो गई है, लेकिन इससे पहले भी वे एक फिल्म में काम कर चुके हैं, जो आप में से बहुत ही कम लोगों को पता होगा|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-25 11:55 IST

Veer Pahariya Bollywood Journey

Sky Force Actor Veer Pahariya: देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स बीते दिन थिएटरों में रिलीज हो गई, फिल्म को बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, अक्षय कुमार के साथ ही डेब्यूटेंट अभिनेता वीर पहाड़िया अपने किरदार के लिए खूब वाहवाही लूट रहें हैं, जी हां! अक्षय कुमार से ज्यादा तो अभिनेता वीर पहाड़िया की चर्चा हो रही है। वीर पहाड़िया दर्शकों के बीच छा चुके हैं। बता दें कि वीर पहाड़िया की भले ही ये डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो गई है, लेकिन इससे पहले भी वे एक फिल्म में काम कर चुके हैं, जो आप में से बहुत ही कम लोगों को पता होगा, आइए हम आपको बताते हैं।

वीर पहाड़िया की बॉलीवुड जर्नी (Veer Pahariya Bollywood Journey)

वीर पहाड़िया के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है, स्काई फोर्स में उनकी अदाकारी की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें हैं, दर्शकों का कहना है कि वीर पहाड़िया ने इतनी दमदार एक्टिंग की है कि उन्हें देख लग ही नहीं रहा है कि स्काई फोर्स उनकी पहली फिल्म है। इन सब चर्चाओं के बीच आज हम अपने रीडर्स को वीर पहाड़िया से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं, जो बहुत ही कम लोगों को पता है।


बता दें कि वीर पहाड़िया स्काई फोर्स में काम करने से पहले भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं, हालांकि स्काई फोर्स उनकी पहली बतौर लीड फिल्म है। वीर पहाड़िया अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का हिस्सा रह चुके हैं, जी हां! भेड़िया फिल्म में वीर पहाड़िया ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था, सिर्फ असिस्टेंट डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि वीर पहाड़िया फिल्म में वरुण धवन के बॉडी डबल के रूप में भी काम कर चुके हैं। वरुण धवन के बॉडी डबल के रूप में वरुण धवन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

स्काई फोर्स फिल्म (Sky Force Film Story)

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ ही स्काई फोर्स में शरद केलकर और सारा अली खान भी हैं। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें स्काई फोर्स भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या (Ajjamada Boppayya Devayya) की बहादुरी दिखाई गई है, उन्होंने किस तरह बहुत ही बहादुरी से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। वीर पहाड़िया अज्जामद बोपय्या देवय्या का ही किरदार निभा रहें हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, इस फिल्म को थिएटरों में आ चुकी है।

Tags:    

Similar News