Sky Force Collection Day 1: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉफ जाने कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन की है जाने;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-24 17:02 IST

Sky Force Collection Day 1 (Image- Credit- Social Media)

Sky Force Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया था। जिसमें दो बहादुर पायलटों की कहानी है। वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के कगार पर है। कुमार ओम अहूजा (Akshay Kumar)भारतीय वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन हैं और उसका स्कावाड्रन लीडर टी.कृष्णन आहूजा उर्फ टैबी (Veer Pahadiya) के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इस फिल्म को रिव्यू तो काफी अच्छा मिला है। चलिए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Sky Force Box Office Collection Day 1)-

स्काई फोर्स फिल्म में ओम अहूजा और जिनकी शादी प्रीति से होती है। और स्क्वाड्रन लीडर टी कृष्णन आहूजा उर्फ टैबी जिनकी शादी गीता के साथ होती है। दोनों अच्छे दोस्त हैं, तो वहीं टी कृष्णन अहूजा की पत्नी गीता गर्भवती हैं। एक दिन स्टेशन कमांडर डेविड लॉरेंस आहूजा को पाकिस्तानी सेना की तैनाती के बारे में पता लगाने और उसका पता लगाने के लिए कहता है। आहूजा ने टैबी को अपने साथ शामिल होने के लिए कहा है। दोनों पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और हमला किया जाता है। आहूजा और टैबी ने जवाबी हमला किया। वो अपने तोपखाने की तस्वीरें क्लिक करे पाकिस्तानी वायुसेना के पास तेज रफ्तार वाले अमेरिकी स्टारस्ट्राइकर विमान हैं, जबकि भारतीयों के पास तुलनात्मक रूप से कमजोर मिस्टीर विमान है। फिर भी आहूजा और उनके टाइगर स्क्वाड्रन ने पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित एक एयर बेस पर हमला किया। इसके बाद कहानी में क्या नया मोड़ आएगा इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको पुरी फिल्म देखनी होगी।

फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होने के बाद फिल्म को रिव्यू तो अच्छा मिला है। तो वहीं इसके साथ इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। क्योंकि अक्षय कुमार की पिछले कुछ सालों से रिलीज हो रही हैं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही हैं। तो वहीं यदि अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 8 करोड़ रूपए (Sky Day 1 Collection) तक का ही कलेक्शन किया है। जोकि काफी ज्यादा निराशजनक कलेक्शन है। 

Tags:    

Similar News