Sonam Kapoor Video: सोनम कपूर का वीडियो वायरल, अचानक लगीं रोने, नेटीजेंस ने कहा- ओवरएक्टिंग की दुकान
Sonam Kapoor Viral Video: सोनम कपूर का ये वीडियो उनके रैंप वॉक का है, जहां वे रैंप वॉक करते हुए रोने लग जाती हैं, बस फिर क्या था, नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं।;
Sonam Kapoor Video Viral: अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, वैसे तो सोनम कपूर पिछले कई सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वे किसी न किसी कारणवश चर्चाओं में बनीं रहतीं हैं, इसी बीच अब फिर उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से नेटिजेंस उन्हें ट्रोल कर रहें हैं, बता दें कि सोनम कपूर का ये वीडियो उनके रैंप वॉक का है, जहां वे रैंप वॉक करते हुए रोने लग जाती हैं, बस फिर क्या था, नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं।
सोनम कपूर का वायरल वीडियो (Sonam Kapoor Viral Video)
सोनम कपूर अपने ड्रेसिंग स्टाइल और खूबसूरत फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, उनके ड्रेसिंग सेंस की अक्सर लोग तारीफ करते हैं, बीती रात सोनम कपूर ने गुरुग्राम में दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को समर्पित एक फैशन इवेंट का हिस्सा बनीं और वहां पर उन्होंने रैंप वॉक भी किया। रैंप वॉक करते समय सोनम कपूर रोने लगीं, दरअसल सोनम कपूर फैशन डिजाइनर रोहित बल को यादगार रो रहीं थीं। सोनम कपूर का रैंप वॉक का वीडियो जैसे ही सामने आया, उन्हें रोता देख नेटीजेंस उनका मजाक उड़ाने लगे हैं, जी हां! उनका कहना है कि सोनम कपूर एक्टिंग कर रहीं हैं, आइए आपको नेटिजेंस के कुछ कमेंट दिखाते हैं।
सोनम कपूर का उड़ा मजाक (Sonam Kapoor Getting Trolled)
सोनम कपूर को रोता हुआ देख, एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान।" दूसरे ने लिखा, "यहां भी ओवरएक्टिंग कर रही है, यही है ना जिसने कहा था कि सुशांत सिंह कौन है मुझे नहीं पता।" तीसरे ने लिखा, "एक्टिंग ना इससे फिल्मों में हो पाई और ना ही यहां।" चौथे ने लिखा, "कितनी ड्रामा क्वीन है ये।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग के 10 रुपए काट।" इसी तरह तमाम यूजर्स सोनम कपूर का मजाक उड़ा रहें हैं। सोनम कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।