श्रीदेवी की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, सीबीआई ने उठाया बड़ा कदम

Sridevi Death: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-02-05 08:32 IST

Sridevi Death: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को आज 5 साल हो गए हैं। अब एक्ट्रेस की मौत के 5 साल बाद उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, श्रीदेवी की मौत को लेकर सनसनीखेज दावे करने वाली दीप्ति आर पिन्नीति पर सीबीआई ने शिकंजा कस लिया है। सीबीआई ने दीप्ति और उनके वकील के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि दीप्ति ने श्रीदेवी की मौत के संबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो में अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के फर्जी लेटर पेश किए हैं।

दीप्ति के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल किया आरोप पत्र

दरअसल, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। पिछले साल, सीबीआई ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति आर पिन्नीति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एजेंसी को भेजा गया था। चांदनी शाह ने आरोप लगाया था कि पिन्नीति ने कई दस्तावेज पेश किए, जिनमें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पत्र, उच्चतम न्यायालय से संबंधित दस्तावेज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के रिकॉर्ड शामिल हैं, जो जाली हैं। जिसके बाद सीबीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए दीप्ति और उनके वकील के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

सीबीआई के आरोप पत्र पर दीप्ति ने किया रिएक्ट

सीबीआई के आरोप पत्र पर दीप्ति पिन्नीति ने अपना जवाब सामने रखा है। पिन्नीति ने कहा- ''यह विश्वास करना कठिन है कि सीबीआई ने मेरा बयान दर्ज किए बिना मेरे खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जब आरोप तय किए जाएंगे तो सबूत अदालत को दिए जाएंगे।'' पिन्नीति ने आगे कहा- ''विचाराधीन पत्र उन्हीं प्राधिकारों के खिलाफ आरोप लगाते हैं जिनके तहत सीबीआई आती है, ऐसे में एजेंसी को सबूत इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपना हितों के टकराव का मामला है।''

दीप्ति के आवास पर सीबीआई की रेड

बता दें कि साल 2023 में पिन्नीति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर में उनके आवास पर तलाशी ली थी, जिसमें फोन और लैपटॉप सहित डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे। एक विशेष अदालत को सौंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच से पता चला कि यूट्यूब पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से संबंधित उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ जाली थे। एजेंसी ने पिन्नीति और कामथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 120-बी (आपराधिक साजिश), 465, 469 और 471 सहित संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।

दुबई में हुई थी श्रीदेवी की मौत

श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में 24 फ़रवरी 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन बाद में जानकारी आई थी कि वो अपने होटल के कमरे के बाथरूम में डूब गई थीं। दीप्ति पिन्नीति की बात करें, तो वह श्रीदेवी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बॉलीवुड कलाकारों की मौत पर सोशल मीडिया चर्चाओं में लगातार सक्रिय रही है।

Tags:    

Similar News