Anupamaa Upcoming: राही या माही में किसे चुनेगी अनुपमा, प्रेम के चलते टूटेगा पूरा परिवार
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा शो पहले नंबर पर बना हुआ है और इसकी वजह से शो में आ रहा धमाकेदार ट्विस्ट है।
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही का स्टार प्लस पर दो शो आते हैं और दोनों ही नंबर वन पर बनें रहते हैं, जी हां! अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है। कभी अनुपमा टॉप पर रहता है, तो कभी ये रिश्ता क्या कहलाता है। फिलहाल इन दिनों तो अनुपमा ही पहले नंबर पर बना हुआ है और इसकी वजह से शो में आ रहा धमाकेदार ट्विस्ट है। लीप के बाद अनुपमा की टीआरपी गिर गई थी, लेकिन अब कहानी दिलचस्प मोड़ पर है, इस वजह से TRP फिर बढ़ गई है।
रिश्तों के बीच फंसेगी अनुपमा
अनुपमा के मेकर्स शो को अब और अधिक इंट्रेस्टिंग बनाने वाले हैं, जैसा कि इन दिनों अनुपमा की कहानी में देखने को मिल रहा है कि राही और अनुपमा के बीच बाजी लगती है, जो भी कान्ट्रैक्ट जीतेगा, उसका अधिकार अनु की रसोई में ज्यादा होगा, वहीं ये कान्ट्रैक्ट राही जीतती है, इसी के साथ अब अनु की रसोई का नाम राही की रसोई हो गया है, साथ ही इसके सारे फैसले अब राही लेने वाली है। हालांकि ये बात माही को अच्छी नहीं लगती और वो राही का विरोध करती है, जिसकी वजह से राही और माही के बीच खूब लड़ाई होती है। दोनों की लड़ाई के बीच अनुपमा आ जाती है, अब इस लड़ाई में राही अनुपमा से अपने और माही के बीच किस एक को चुनने को कहेगी।
माही को प्रेम से हो गया प्यार
अनुपमा की कहानी और भी बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! जहां एक तरफ प्रेम को राही से प्यार हो गया है, वह राही के साथ रोमांटिक पल बिताते दिख रहा है, वहीं माही भी मन ही मन प्रेम से प्यार कर बैठी है। जब भी वह राही और प्रेम को एक साथ देखती है, उसे जलन होने लग जाती है, उसे राही पर खूब गुस्सा आता है। वहीं अब इस ट्राएंगल लव स्टोरी की वजह से शाह परिवार में फिर जबरदस्त धमाका होगा। जी हां! क्योंकि प्रेम राही से प्यार करता है और माही प्रेम से। ऐसे में प्रेम की वजह से आने वाले समय में राही माही और अनुपमा के रिश्ते में भी दरार पड़ती दिखाई देगी।