केरी वाशिंगटन को हो गया है इंडिया से प्यार, यहां रहने के दौरान अनुभव अद्भुत रहा
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री केरी वाशिंगटन का कहना है कि भारत में रहने का अनुभव अद्भुत था। केरी ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट और योग सीखने का लिए भारत का दौरा किया था। उनका कहना है कि भारत का उनका दौरा अद्भुत रहा है। बयान के मुताबिक, केरी ने 'द एलेन डीजेनर्स शो' के दौरान भारत का अपना अनुभव साझा किया।
आगे...
शो की होस्ट एलेन ने जब उनसे योगा इंस्ट्रक्टर के उनके अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं योग सीखा सकती हूं। मैं भारत में रही हूं। मैं कॉलेज के बाद भारत गई थी और इसकी पढ़ाई की थी। मैं वह लगभग सात महीनों तक रही, लेकिन सिर्फ तीन महीने ही पढ़ाई की और उसके बाद आसपास घूमी।"
आगे...
उन्होंने कहा, "भारत भ्रमण का अनुभव बेहतरीन था। मैं कहीं और जाना चाहती थी और संस्कृति एवं कला के बारे में पढ़ना चाहती थी। मैं भारत और जापान में से किसी को चुनना चाहती थी। क्योंकि मैं सी फूड नहीं खा सकती, उससे मुझे एलर्जी है तो सभी ने मुझसे कहा कि तुम जापान में क्या करोगी? इसलिए मैं भारत चली गई।"
सौजन्य:आईएएनएस