पांचवीं में मजाक उड़ाने पर छोड़ दी थी पढ़ाई, अब बनीं देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन

Update:2018-10-08 15:40 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुनी गई हैं। वीणा ने मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ट्रांसक्वीन का खिताब जीता है। उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है। वह मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं। वीणा रायपुर के मंदिर हसौद की रहने वाली हैं।

वीणा के मुताबिक़ स्कूल के दिनों से ही वह अपने आप को दूसरों से अलग महसूस करती थी। इस वजह से स्कूल में उनसे जल्दी कोई दोस्ती नहीं करता था। वह अक्सर अकेले ही रहती थी। उनके अकेलेपन को लेकर स्टूडेंट्स उनका अक्सर हंसी उड़ाया करते थे। धीरे-धीरे वह उदास रहने लगी।

एक समय ऐसा भी आया जब वह इन सब चीजों से तंग आकर 5वीं क्लास में पढ़ाई छोडकर अपने घर ही बैठ गई। उनके घरवालों ने उन्हें काफी समझाया। तब जाकर किसी तरह से वह दोबारा पढ़ने को तैयार हुई। उसने पांचवीं की पढ़ाई फिर से शुरू की। वीणा जब कभी भी अपने घरवालों से बात करती तो वो एक ही बात कहा करती थी कि कुछ अलग करना चाहती है। उसके परिवार के लोग भी उसकी बात पर हामी भर देते थे।

कई फैशन वीक का रह चुकी है हिस्सा

वीणा लखनऊ फैशन वीक, बैंगलुरू फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं। इसके लावा वह मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं। अब वह देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई हैं।

आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News