Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सोनू की हो जाएगी सगाई, टप्पू का टूट जाएगा दिल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode:;
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode (Image Credit- Social Media)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी जगत पर आने वाला सबसे पुराना टीवी सीरियल में से एक है। इस टीवी सीरियल में कई सारे कास्ट में बदलाव हुआ तो वहीं लगातार कई सारे विवादों का भी सामना करना पड़ा है। शो की कास्ट ने प्रोड्यूसर के ऊपर आरोप भी लगाए। लेकिन इन सब विवादों के बाद भी आज तक लगातार टीवी पर दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। टप्पू सेना भी अब बड़ी हो गई है तो वहीं इस समय Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में तब्बू और सोनू की लव-स्टोरी दिखाई जा रही है। जिसमें एक नया मोड़ आने वाला है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा न्यू एपिसोड (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode)-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में क्या होगा, इसका एक नया प्रोमों जारी किया गया है। बता दे कि शो में टप्पू और सोनू का किरदार निभाने वाले कास्ट में भले ही बदलाव किया गया हो लेकिन अभी भी बहुत से शो के कास्ट पुराने वाले ही है। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भीड़े मास्टर अपनी बेटी सोनू की अचानक से सगाई कर देते हैं।
जिसके बारे में गोगी तप्पू को जानकारी देता है कि सोनू की सगाई हो गई है। जैसे ही तप्पू को इसके बारे में पता चलता है वो वैसे ही तप्पू के होश उड़ जाते हैं और वो गोगी से कहता है कि सोनू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती है। उसके बाद तप्पू वहाँ से भागता हुआ सोनू की गाड़ी के पीछे जाता है। जिसमें वो अपने होने वाले हसबैंड और उसके परिवार के साथ जाती है। तो वहीं सोनू जब तप्पू को कार के पीछे आते हुए देखती है तो वो परेशान हो जाती है। अब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के आने वाले एपिसोड में क्या होगा किससे होगी सोनू शादी क्या तप्पू सोनू की शादी को रोक पाएगा। इन सब सवालों का जवाब मिलेगा।