Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की होगी वापसी, शुरू कर दी शूटिंग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, आइए विस्तार से बताते हैं।;
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी की दुनिया में कुछ शोज अक्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं, कभी इन शोज को लेकर कुछ कंट्रोवर्सी हो जाती है, तो कभी इन शोज के सितारे लाइमलाइट में रहते हैं और इन्हीं में से एक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी है। जी हां! यह शो अक्सर सुर्खियों में रहता है और इसकी कई वजहें भी हैं। वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस शो की जमकर चर्चा होने लग गई है, दरअसल खबरें आ रहीं हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, आइए विस्तार से बताते हैं।
दयाबेन की होगी वापसी (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, यह शो दर्शकों का पसंदीदा शो इसलिए है, क्योंकि यह एक ऐसा शो है जिसे बच्चे जवान और बुजुर्ग सभी देखते हैं। इस शो में दयाबेन का किरदार हर किसी का पसंदीदा हुआ करता था, लेकिन 2018 में दयाबेन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दिशा वकानी ने इस शो को छोड़ा और अब तक वापसी नहीं की, कई बार अफवाहें उड़ी कि दिशा वकानी की शो में वापसी होने वाली है, लेकिन हर बार दर्शकों के हाथ सिर्फ निराशा लगी। अब एक बार फिर दयाबेन के वापसी की खबरें आ रहीं हैं, जी हां! कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्द दयाबेन की वापसी होने वाली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक दयाबेन के किरदार की वापसी होने वाली है, लेकिन अब अभिनेत्री दिशा वकानी दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी, बल्कि उनकी जगह मेकर्स ने किसी दूसरी एक्ट्रेस की कास्ट किया हैं। जी हां! जिन एक्ट्रेस को दयाबेन के किरदार के लिए कास्ट किया गया है, उनसे जुड़ी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना बताया जा रहा है कि नई दयाबेन का मॉक शूट शुरू हो चुका है। वहीं अब दर्शकों के बीच नई दयाबेन को लेकर बज बन चुका है, सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर नई दयाबेन का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाने वाली हैं। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इससे पर्दा उठाएंगे।