WOW: 'लिप सिंग बैटल' में रजनीकांत की नक़ल करेगी प्रभास की यह हीरोइन

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया टीवी शो 'लिप सिंक बैटल' में सुपरस्टार रजनीकांत की नकल करती दिखाई देंगी। तमन्ना ने कहा, "यह उस शख्स के प्रति मेरा सम्मान है,;

Update:2017-10-27 13:43 IST

मुंबई: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' में सुपरस्टार रजनीकांत की नकल करती दिखाई देंगी।

तमन्ना ने कहा, "यह उस शख्स के प्रति मेरा सम्मान है, जो बचपन से मेरी प्रेरणा रहे हैं। यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी।"

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने ‘मर्सल’ की टीम का दिया साथ, समर्थन में कही ये बात

उन्होंने कहा, "यह रियलिटी शो मेरे लिए मजेदार रहा और मुझे लगता है कि मेजबान फराह खान ने जब मेरा यह पक्ष देखा तो वह हैरान रह गई। मैंने प्रस्तुति करते हुए दवाब महसूस नहीं किया, लेकिन मैं फराह खान के लिए कुछ भी करूंगी।"

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी को इस शख्स ने की खुलेआम बेइज्जती को वो रो पड़ी

तेलुगू संस्करण 'क्वीन' के लिए तैयार अभिनेत्री धारावाहिक में 'लुंगी डांस' पर प्रस्तुति करते दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें: बहुसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले किरदार निभाने की तमन्ना : सोभिता

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News