Teachers Day Song: शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षक को समर्पित करें ये गाना
Teachers Day Song In Hindi: शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षकों के लिए गाएं ये गाना हो जाएंगे आपके दीवाने
Teachers Day Song In Hindi: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बर्थडे भी है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज में छात्र अपने शिक्षकों के लिए कई सारे सरप्राइज प्लान करते हैं। और शिक्षकों को भी इस दिन का बेशब्री से इंतज़ार रहता है। यदि आप भी शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षकों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको उनके लिए ये बॉलीवुड गाना गाना(Teachers Day Bollywood Song Lyrics)चाहिए, ये गाना सुनकर वो खुश हो जायेंगे।
टीचर्स डे सॉन्ग लिरिक्स (Teachers Day Song Lyrics In Hindi)-
ज्ञान का दान ही सॉन्ग लिरिक्स (Gyan Ka Daan Hi Song Lyrics In Hindi Teacher Day )-
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा है, जिसे कोई ना लूटे
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा है, जिसे कोई ना लूटे
ज्ञान का रिश्ता सच्चा रिश्ता...
ज्ञान का रिश्ता सच्चा रिश्ता, बाक़ी रिश्ते झूठे
जो ज्ञान दान दे जाता है, वो जग में "अमर" कहलाता है
(जो ज्ञान दान दे जाता है...)
अज्ञानी का जीवन जैसे सीप बिना मोती के
घर-घर में सब दीप जलाएँ ज्ञान की ही ज्योति के
अपने लिए गुरू विधाता है, जो जग में "अमर" कहलाता है
अपने लिए गुरू विधाता है, जो जग में "अमर" कहलाता है
(जो ज्ञान दान दे जाता है, वो जग में "अमर" कहलाता है)
(जो ज्ञान दान दे जाता है...)
"सब धर्मों का पालन कीजै, " मानवता कहती है
किसी एक की नहीं ये गंगा, सबके लिए बहती है
ये जल-जीवन महकाता है और मन पावन हो जाता है
ये जल-जीवन महकाता है और मन पावन हो जाता है
(जो ज्ञान दान दे जाता है, वो जग में "अमर" कहलाता है)
(जो ज्ञान दान दे जाता है...)
उनका जीना क्या जीना, जो अपनी लिए जिए हैं
एक-दूजे के सुख-दुख बाँटें, एक-दूजे के लिए हैं
जो औरों के काम आता है, वो जीवन के सुख पाता है
जो औरों के काम आता है, वो जीवन के सुख पाता है
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा है, जिसे कोई ना लूटे
ज्ञान का रिश्ता सच्चा रिश्ता, बाक़ी रिश्ते झूठे
माली के जाने से गुलशन सूना हो जाएगा
लेकिन हर बहार का मौसम रंग नए लाएगा
कोई आता है, कोई जाता है, यूँ वक्त गुज़रता है
कोई आता है, कोई जाता है, यूँ वक्त गुज़रता है
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा है, जिसे कोई ना लूटे
ज्ञान का रिश्ता सच्चा रिश्ता, बाक़ी रिश्ते झूठे
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा है, जिसे कोई ना...
बम बम बोले सॉन्ग लिरिक्स (Bum Bum Bole Song Lyrics In Hindi Teachers Day)-
देखो-देखो, क्या वो पेड़ है?
चादर ओढ़े या खड़ा कोई?
Hey, देखो-देखो, क्या वो पेड़ है?
चादर ओढ़े या खड़ा कोई?
बारिश है या आसमान ने
छोड़ दिए हैं नल खुले कहीं
हो, हम जैसे देखें, ये जहाँ है वैसा ही
जैसी नज़र अपनी
खुल के सोचें, आओ
पंख ज़रा फैलाओ, रंग नए बिखराओ
चलो-चलो, चलो-चलो, नए ख़ाब बुन लें
सा पा (सा पा), धा रे (धा रे)
गा रे (गा रे)
गा मा पा सा (गा मा पा सा)
बम-बम-बम (बम-बम-बम)
बम-बम-बम बोले (बम-बम-बम बोले)
Hey, बम-चिक बोले (बम-चिक बोले)
अरे, मस्ती में डोले (मस्ती में डोले)
बम-बम बोले, मस्ती में डोले
बम-बम बोले, मस्ती में तू डोल रे
बम-बम बोले, मस्ती में डोले
बम-बम बोले, मस्ती में तू डोल रे
वो प्यार कहाँ सॉन्ग लिरिक्स (Teachers Day Song Wo Pyaar Kahan Lyrics In Hindi)-
तुम से है उजालों का कारवां
तुम से है मेरे ख़ाबों का जहाँ
तुम से वह उम्मीदों की कहकशां
तुम से वह खुदा हम पर मेहरबान
तुम ही रोशनी हो इल्म की
तुम हे रहनुमा
जो तूने दिया
जो तूने नहीं किया
जो तुझसे मिला
वो प्यार कहाँ
जो तूने दिया
जो तूने नहीं किया
जो तुझसे मिला
वो प्यार कहाँ
माँ बाप सी शफ़क़त भी है
इल्म की दौलत भी है
और तेरी दुआओं से
हर कदम इज्जत भी है
हमन होसला तू ने दीया
हान यक़ीन तू ने दिया
जिस पे आगे बढें कदम
वो रास्ता तूने नहीं दिया
तुम ही रोशनी हो इल्म की
तुम हे रहनुमा
जिस तरह से आप हमें सिखाते हैं और बुद्धिमान बनाते हैं
हमें सबसे उज्ज्वल प्रकाश से प्रकाशित करें
और हमें उस मार्ग पर ले चलो जो बिलकुल सही है
आपका प्यार दुर्लभ है लेकिन इसे पाना कभी कठिन नहीं होता
जो तूने दिया
जो तूने नहीं किया
जो तुझसे मिला
वो प्यार कहाँ
जो तूने दिया
जो तूने नहीं किया
जो तुझसे मिला
वो प्यार कहाँ
जो तूने दिया
जो तूने नहीं किया
जो तुझसे मिला