Jasmine Bhasin-Aly Goni का ब्रेकअप, सच आ गया सामने

Jasmine Bhasin-Aly Goni: जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट साझा किया, जिसकी वजह से चर्चा होने लग गई कि जैस्मिन और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया है|;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-08-11 11:41 IST
Jasmine Bhasin-Aly Goni

Jasmine Bhasin-Aly Goni (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Jasmine Bhasin-Aly Goni Breakup: टेलीविजन के प्यारे कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी उनके फैंस को बेहद पसंद आती है, फैंस इस जोड़ी पर प्यार बरसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। जैसे ही यह कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी फोटोज साझा करता है, वैसे हो फैंस प्यार की बारिश करने लग जाते हैं, दोनों के रिलेशनशिप को कई साल हों चुके हैं, और अब तो फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहें हैं, लेकिन इसी बीच जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट साझा किया, जिसकी वजह से चर्चा होने लग गई कि जैस्मिन और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया है, आइए बताते हैं पूरा माजरा क्या है।

जैस्मिन ने किया अली संग ब्रेकअप का ऐलान (Jasmine Bhasin-Aly Goni Breakup News)

जैस्मिन भसीन द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, उस पोस्ट में अभिनेत्री ने कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसकी वजह से चर्चा होने लग गई है कि जैस्मिन ने अली संग ब्रेकअप कर लिया।


जैस्मिन भसीन ने ट्विटर पर किए गए अपने उस पोस्ट में लिखा है, "प्यार के बारे में अजीब बात ये है कि इसका एहसास तब और ज्यादा होता है, जब ये आपसे दूर हो जाता है।" जैस्मिन के इस पोस्ट को देख फैंस हैरान हो गए, उन्हें लगा कि जैस्मिन और अली अब साथ नहीं हैं, तभी तो एक्ट्रेस ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है। पूरे सोशल मीडिया पर ही जैस्मिन और अली के ब्रेकअप की खबरें फैल गईं, लेकिन अब सच भी सामने आ चुका है।


जैस्मिन ने बता दिया सच (Jasmine Bhasin Latest Post)

जैस्मिन भसीन ने अपने इस पोस्ट की वजह से मचे बवाल को देखते हुए सोशल मीडिया पर दूसरा पोस्ट भी साझा किया, जिससे सच का पता चल गया है। जैस्मिन ने ये पोस्ट इसलिए भी किया ताकी उनके और अली गोनी के रिश्ते के बीच जो अफवाहें फैली हुईं हैं, वो बंद हो जाएं। जैस्मिन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "ध्यान रहें कि जो भी शेयर किया जाता है जरूरी नहीं कि उसका किसी की लाइफ से लेना-देना हो। पोस्ट और कोट रैंडम भी हो सकते हैं, कृपया धारणाएं बनाना और जज करना बंद करें।" जैस्मिन का ये पोस्ट देख उनके फैंस राहत की सांस ले रहें हैं और खुशियां मना रहें हैं कि इन दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है।



 


Tags:    

Similar News