The Kashmir Files: टूटे सभी रिकॉर्ड, आज हो सकती है 100 करोड़ पार
The Kashmir Files: फिल्म द कश्मीर फाइल्स खासी चर्चाओं में है। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है।;
The Kashmir Files: देश में इन दिनों विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स खासी चर्चाओं में है। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है और यही कारण है कि 11 मार्च को रिलीज होने के बाद रोज इस फिल्म की कमाई में भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है। छह दिनों के भीतर इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि गुरुवार को यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
1990 में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म की सोशल मीडिया पर भी जबर्दस्त चर्चा है। अधिकांश भाजपा शासित राज्यों के साथ ही बिहार में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने इस फिल्म की जमकर प्रशंसा की है। इस फिल्म की विषयवस्तु ने काफी संख्या में लोगों को भावुक बना दिया है और यही कारण है कि इसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है।
6 दिनों में 80 करोड़ की कमाई
सिनेमा जगत के जानकारों का कहना है कि होली का त्योहार नजदीक होने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.55 करोड़ की कमाई की थी और उस समय लोगों को इस फिल्म की जबर्दस्त कमाई की इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी मगर दूसरे दिन से ही इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिलने लगा। दूसरे देना इस फिल्म की कमाई डूबने से भी ज्यादा 8.55 करोड़ रुपए रही।
तीसरे दिन इस फिल्म ने 15.1 और चौथे दिन 15.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। पांचवें दिन इस फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 17.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। छठवें दिन इस फिल्म को दर्शकों का और ज्यादा प्यार मिला और इस फिल्म ने 19.30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह पिछले 6 दिनों के दौरान इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है और माना जा रहा है कि आज सातवें दिन यह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है।
होली के बाद फिल्म दिखाएगी कमाल
इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और प्रभास की राधे श्याम जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हुई हैं मगर फिर भी द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। कम बजट वाली इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार आदि अभिनेताओं ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। माना जा रहा है कि दूसरे हफ्ते के दौरान इस फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। जानकारों का कहना है कि होली के बाद यह फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर सकती है और कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना सकती है।
सिनेमाघरों में उमड़ा दर्शकों का हुजूम
कोरोना महामारी के कारण काफी दिनों से दर्शक सिनेमाघरों से दूर रहे हैं मगर अब इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। काफी संख्या में लोग तो परिवार के साथ इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। देश में कई स्थानों पर फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में भावुक नजारे भी दिखाई पड़े हैं और लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े।
नया रिकॉर्ड बनाएगी फिल्म
सिने जगत के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में द कश्मीर फाइल्स नया रिकॉर्ड बना सकती है। अभी तक किसी भी फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ का बिजनेस करने के बाद एक हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई नहीं की है मगर द कश्मीर फाइल्स इस रिकॉर्ड को बनाने की ओर अग्रसर है।
कमाई के मामले में इस फिल्म ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी 18 मार्च को रिलीज होने वाली है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि द कश्मीर फाइल्स इस फिल्म को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की जाती है मगर द कश्मीर फाइल्स के मामले में ऐसा नहीं हुआ है और वर्किंग डेज में भी इस फिल्म की कमाई में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।