19 मई से मुंबई में शुरू होगा पहला 'द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्ट', दिखाई जाएंगी शार्ट हॉरर फिल्में

Update:2017-05-12 08:48 IST

मुंबई, (आईएएनएस): हॉरर फिल्मों को समर्पित 'द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल' इंडिया में पहली बार 19 मई को शुरू होगा। एक स्टेटमेंट में बताया गया कि 50 से ज्यादा हॉरर फिल्मों को दिखाया जाएगा। कई फिल्मकार अपनी पहली फिल्म को मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र और रविंद्र नाट्य मंदिर में दिखाएंगे।

यह तीन दिवसीय फिल्म समारोह शार्ट हॉरर फिल्मों को समर्पित है।

गुजरे जमाने के मराठी फिल्म अभिनेता रविंद्रा मनकानी के पुत्र सुश्रुत मनकानी इस समारोह में अपनी पहली मराठी हॉरर फिल्म 'फाउंड फुटेज' पेश कर अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

'फाउंड फुटेज' चार दोस्तों की यात्रा पर आधारित है, जो खुद को भूतों के शिकारी बताते हैं। वे एक ऐसे भूत की तलाश में जाते हैं, जिसने एक स्कूल परिसर को लंबे समय से अपने कब्जे में लिया हुआ है।

समारोह के निदेशक शोनक सिरोल ने कहा, "यह 'फाउंड फुटेज' जैसी फिल्म को दिखाने का अच्छा मौका है, जो बिल्कुल अलग तरह की शैली में बनाई गई है। हम 'सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म समारोह' के जरिए एक ऐसा मंच दे रहे हैं जहां सभी प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को दिखा सकें।"

हॉरर फिल्म समारोह में 10 से ज्यादा नए निर्देशक अपनी पहली फिल्म को दिखाएंगे।

Tags:    

Similar News