Tiger Shroff House Photos: बेहद आलीशान है टाइगर श्रॉफ का घर, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें
Tiger Shroff House Photos: एक्टर टाइगर श्रॉफ मुबंई के एक बेहद लग्जरी 8BHK घर में रहते हैं, जिसकी इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
Tiger Shroff House Photos: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बेहद कम समय में एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। यह उनकी मेहनत ही है, जिससे उन्होंने अपना एक आलीशान घर खरीदा है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। टाइगर का ये घर बेहद लग्जरी है। आइए आपको इसकी इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं।
बॉलीवुज के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अभी हाल ही में मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।
टाइगर श्रॉफ का ये घर शहर के मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में है। जहां कई सेलेब्स रहते हैं।
टाइगर के इस नए घर में 8 बेडरूम है, जिन्हें बहुत ही सुंदर इंटीरियर के साथ सजाया गया है। एक्टर के घर में एक पूल एरिया भी है। एक्टर अपने दिन की शुरुआत अक्सर यही से ही करते हैं।
ये एक्टर के घर का लिविंग रूम है, जो काफी बड़ा और खूबसूरत है। एक्टर ने अपने घर के लिविंग रूम में ऑफ व्हाइट सोफे लगाए गए है, जो देखने में काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं।
वहीं लिविंग रूम में ग्लास के दरवाजे लगाए हैं, जिसके बाहर बहुत बड़ी बालकनी बनी हुई है। इस बालकनी में टाइगर शाम के समय में अपना खूबसूरत वक्त गुजारते हैं।
घर में एक वर्कआउट एरिया भी है, जहां टाइगर कई बार जिम करते हुए नजर आते हैं। अपने इस वर्कआउट एरिया को टाइगर ने काफी अच्छे से अरेंज किया हुआ है।